ETV Bharat / state

पुणे की तर्ज पर UP में भी खुलेगी वायरोलॉजी लैब: जय प्रताप सिंह

यूपी में कोरोना वायरस सैंपल की जांच के लिए अब नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) पुणे की तर्ज पर विकसित हो सकती है. उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से इस दिशा में कदम उठाने का आह्वान किया था.

चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह.
चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह.
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 2:11 PM IST

सुलतानपुर: कोरोना वायरस और विशेष प्रकार के सैंपल की जांच के लिए अब नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे की तर्ज पर यूपी में लैब विकसित की जा सकती है. उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से इस दिशा में कदम उठाने का आह्वान किया था. माइक्रोबायोलॉजी विभाग की बीएसएल-थ्री लैब में कोरोना की जांच की जाती है.

जानकारी देते चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह.
प्रदेश सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र
कोविड-19 के अधिक सैंपल आने की दशा में पुणे लैब से मदद ली जाती रही है. इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को वायरोलॉजी लैब स्थापित करने का प्रस्ताव भेजा था. इस पर केंद्र मोहर लगा सकती है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द ही सुलतानपुर में लैब खुलवाने की घोषणा की है.
वीर अब्दुल हमीद अस्पताल का शुभारंभ
चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने नगर पालिका परिसर में वीर अब्दुल हमीद के नाम से अस्पताल का शुभारंभ किया. उन्होंने यहां जल्द स्वास्थ्य सेवाएं शुरू किए जाने की बात कही.


पूरे देश में खुलेंगी 4 नई लैब
प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे में स्थापित है. कोरोना काल में यही लैब मरीज में वायरस होने का कंफर्मेशन देती थी. इसके आधार पर मरीज का इलाज किया जाता है. पूरे देश में चार प्रयोगशालाएं खोली जानी हैं. यूपी में एक लैब स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया है.

सुलतानपुर: कोरोना वायरस और विशेष प्रकार के सैंपल की जांच के लिए अब नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे की तर्ज पर यूपी में लैब विकसित की जा सकती है. उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से इस दिशा में कदम उठाने का आह्वान किया था. माइक्रोबायोलॉजी विभाग की बीएसएल-थ्री लैब में कोरोना की जांच की जाती है.

जानकारी देते चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह.
प्रदेश सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र
कोविड-19 के अधिक सैंपल आने की दशा में पुणे लैब से मदद ली जाती रही है. इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को वायरोलॉजी लैब स्थापित करने का प्रस्ताव भेजा था. इस पर केंद्र मोहर लगा सकती है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द ही सुलतानपुर में लैब खुलवाने की घोषणा की है.
वीर अब्दुल हमीद अस्पताल का शुभारंभ
चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने नगर पालिका परिसर में वीर अब्दुल हमीद के नाम से अस्पताल का शुभारंभ किया. उन्होंने यहां जल्द स्वास्थ्य सेवाएं शुरू किए जाने की बात कही.


पूरे देश में खुलेंगी 4 नई लैब
प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे में स्थापित है. कोरोना काल में यही लैब मरीज में वायरस होने का कंफर्मेशन देती थी. इसके आधार पर मरीज का इलाज किया जाता है. पूरे देश में चार प्रयोगशालाएं खोली जानी हैं. यूपी में एक लैब स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.