सुलतानपुर: कोरोना वायरस और विशेष प्रकार के सैंपल की जांच के लिए अब नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे की तर्ज पर यूपी में लैब विकसित की जा सकती है. उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से इस दिशा में कदम उठाने का आह्वान किया था. माइक्रोबायोलॉजी विभाग की बीएसएल-थ्री लैब में कोरोना की जांच की जाती है.
पूरे देश में खुलेंगी 4 नई लैब
प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे में स्थापित है. कोरोना काल में यही लैब मरीज में वायरस होने का कंफर्मेशन देती थी. इसके आधार पर मरीज का इलाज किया जाता है. पूरे देश में चार प्रयोगशालाएं खोली जानी हैं. यूपी में एक लैब स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया है.