गाजियाबाद : जनपद में गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोटिंग पूरी हुई. इसी बीच भोजपुर ब्लॉक के इसाक नगर से वोटिंग बॉक्स को ले जा रही बस को रोककर ग्रामीणों की तरफ से दोबारा वोटिंग की मांग करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का आरोप है कि वोटिंग बॉक्स के साथ गड़बडी की गई है. उनका आरोप है कि इसाक नगर से प्रधान पद के प्रत्याशी का एक खास व्यक्ति वोटिंग बॉक्स लेकर जा रही बस में बैठा मिला है. ग्रामीणों ने बस को गांव से तकरीबन एक-दो किलोमीटर दूर निकटवर्ती गांव जोया में पकड़ा.नारेबाजी लगाते हुए ग्रामीणों ने दोबारा से चुनाव कराने की मांग की है.
ये भी पढ़ें : UP बोर्ड परीक्षा की तारीखें टलने से छलका स्टूडेंट का दर्द, बोले अब टूट रहा मनोबल
हिसाब नगर से प्रधान पद के प्रत्याशी यामीन का आरोप है कि वोटिंग के बाद जो बॉक्स बस से जा रहे हैं, उस बस में दूसरे प्रत्याशी का व्यक्ति बैठा हुआ है. उन्होंने बूथ कैप्चरिंग करने की कोशिश की है, जिसके बाद ही बस को रोका गया.
मौके पर भोजपुर थाना पुलिस मौजूद
बस रोकने के बाद अब ग्रामीणों की मांग है कि उनके गांव की दोबारा वोटिंग होनी चाहिए. फिलहाल मौके पर भोजपुर थाना पुलिस पहुंच गई है और ग्रामीणों को शांत कराया जा रहा है.