ETV Bharat / state

कोरोना टेस्टिंग से स्वास्थकर्मी कर रहे थे इनकार, शिकायत की धमकी के बाद की जांच

author img

By

Published : Apr 16, 2021, 10:41 PM IST

गाजियाबाद के मोदीनगर में गोविंदपुरी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थकर्मी RTPCR टेस्ट कराने आए लोगों को टेस्ट किट खत्म होने का हवाला देकर टेस्ट करने से मना कर रहे हैं. टेस्ट करवाने आए लोगों का कहना है कि उन्हें इस धूप में लंबी लाइनों में खड़ा रह कर टेस्ट का इंतजार करना पड़ रहा है, जिसके बाद भी उनका टेस्ट नहीं हो पा रहा.

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

गाजियाबाद: मोदीनगर के गोविंदपुरी में स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में RTPCR टेस्ट कराने के लिए लोगों का तांता लगा रहता है. सुबह से कड़ी धूप में लोग घटों लाइन में खड़े रह कर टेस्ट कराने का इंतजार करते हैं, लेकिन लोगों का कहना है कि उनकी टेस्ट की बारी आने पर स्वास्थकर्मी टेस्ट किट खत्म होने का हवाला देकर टेस्ट करने से मना कर देते हैं. हालांकि जब लोगों ने स्वास्थ कर्मियों को उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही तब उनका टेस्ट किया गया.

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा RTPCR टेस्ट.

ये भी पढ़ें: नजफगढ़: तुड़ा मंडी चौक के पास सड़क धंसी, ट्रक फंसा

दिया टेस्ट किट खत्म होने का हवाला
टेस्ट कराने पहुंचे कुछ लोगों में शामिल सिद्धार्थ का कहना है कि उन्होंने 15 अप्रैल को ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से टेस्ट के लिए पर्ची बनवा ली थी, जिसके बाद उन्हें 16 अप्रैल को आने के लिए बोला गया, लेकिन जब वह टेस्ट कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो स्वास्थकर्मी ने उनको टेस्ट किट खत्म होने का हवाला देकर टेस्ट करने से मना कर दिया है. सिद्धार्थ ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही, तब जाकर उनका टेस्ट किया गया. शिकायतकर्ता सिद्धार्थ ने आरटीपीसीआर टेस्ट किट खत्म होने की बात कर रहे डॉक्टर का वीडियो बनाकर भी वायरल कर दिया है.

गाजियाबाद: मोदीनगर के गोविंदपुरी में स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में RTPCR टेस्ट कराने के लिए लोगों का तांता लगा रहता है. सुबह से कड़ी धूप में लोग घटों लाइन में खड़े रह कर टेस्ट कराने का इंतजार करते हैं, लेकिन लोगों का कहना है कि उनकी टेस्ट की बारी आने पर स्वास्थकर्मी टेस्ट किट खत्म होने का हवाला देकर टेस्ट करने से मना कर देते हैं. हालांकि जब लोगों ने स्वास्थ कर्मियों को उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही तब उनका टेस्ट किया गया.

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा RTPCR टेस्ट.

ये भी पढ़ें: नजफगढ़: तुड़ा मंडी चौक के पास सड़क धंसी, ट्रक फंसा

दिया टेस्ट किट खत्म होने का हवाला
टेस्ट कराने पहुंचे कुछ लोगों में शामिल सिद्धार्थ का कहना है कि उन्होंने 15 अप्रैल को ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से टेस्ट के लिए पर्ची बनवा ली थी, जिसके बाद उन्हें 16 अप्रैल को आने के लिए बोला गया, लेकिन जब वह टेस्ट कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो स्वास्थकर्मी ने उनको टेस्ट किट खत्म होने का हवाला देकर टेस्ट करने से मना कर दिया है. सिद्धार्थ ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही, तब जाकर उनका टेस्ट किया गया. शिकायतकर्ता सिद्धार्थ ने आरटीपीसीआर टेस्ट किट खत्म होने की बात कर रहे डॉक्टर का वीडियो बनाकर भी वायरल कर दिया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.