गाजियाबाद: इंदिरापुरम इलाके के वैभव खंड स्थित अपार्टमेंट में मंगलवार की सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. यहां आठवीं मंजिल से दो महिलाओं और एक पुरुष ने छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली थी.
वहीं यह बात भी सामने आई है कि परिवार के मुखिया गुलशन वासुदेव ने सोमवार शाम को सोसाइटी में काम कर रहे सिक्योरिटी गार्ड और सफाई कर्मचारियों को स्वेटर, जेकेट और कंबल बांटे थे. इससे साफतौर पर जाहिर होता है कि वह केवल अपने लिए ही नहीं बल्कि अपने आसपास रहने वाले लोगों का भी खासा ख्याल रखते थे.
पढ़ेंः-गाजियाबाद: 5 लोगों की मौत, पति-पत्नी ने लगाई 8वीं मंजिल से छलांग, पढ़ें पूरी खबर
साढू को बताया मौत का जिम्मेदार
अब पूरे मामले में एक चौंका देने वाली बात सामने आई है. घटना को अंजाम देने से पहले लिखे गए सुसाइड नोट में गुलशन वासुदेव ने लिखा है कि उन सभी का अंतिम संस्कार एक साथ एक स्थान पर किया जाए. साथ ही उन्होंने अपनी और अपने परिवार की मौत का जिम्मेदार राकेश वर्मा को बताया है.
व्यापार करने को दिए थे डेढ़ करोड़ रुपए
जानकारी के मुताबिक परिवार के मुखिया गुलशन वासुदेव ने अपने साढू राकेश वर्मा को करीब एक वर्ष पहले डेढ़ करोड़ रुपए व्यापार में लगाने के लिए दिए थे, जोकि राकेश वर्मा द्वारा नहीं लौटाए गए थे. इसके चलते गुलशन वासुदेव को यह कदम उठाना पड़ा. अपने सुसाइड नोट में उन्होंने साफतौर पर कहा है कि उनकी मौत का जिम्मेदार राकेश वर्मा है.