ETV Bharat / state

गाजियाबाद: पुलिस ने 'गजनी' को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला - Ghajini

गाजियाबाद में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को उसके दो साथियों के साथ पकड़ा है, जो खुद को गजनी कहता है. पुलिस के मुताबिक अपराध करने के बाद ये नशे की गोलियां पानी में घोलकर पी लेता है. आरोपी को उठने के बाद लगता है कि उसने कोई अपराध नहीं किया.

etvbharat
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 3:22 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को उसके दो साथियों के साथ पकड़ा है, जो खुद को गजनी कहता है. आरोपी के एक गाड़ी में भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है.

नशे की गोलियां पीकर बनता था गजनी

पुलिस के मुताबिक अपराध करने के बाद ये नशे की गोलियां पानी में घोलकर पी लेता है. इसके बाद लंबी नींद सो जाता है. आरोपी को उठने के बाद लगता है कि उसने कोई अपराध नहीं किया. आरोपी अपने साथियों को भी उस अपराध को भूलने के लिए कह देता है. इसलिए इसके साथियों ने इसका नाम गजनी रखा हुआ था. अब ये खुद को गजनी ही कहने लगा था. इसके पास से नशे की गोलियां भी बरामद की गई हैं.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

होली पर था बड़ा प्लान

गजनी और उसके साथियों का होली पर बड़ा प्लान था. यह मुरादनगर में धीरे-धीरे करके शराब की बड़ी सप्लाई लाने की कोशिश में जुटे थे. लेकिन पुलिस द्वारा पकड़े गए. पुलिस इनके उस ठिकाने का भी पता लगाने में जुटी है जहां से यह शराब लाया करते थे.

आमिर खान का है फैन

बताया जा रहा है कि आरोपी का असली नाम आशु है. और यह आमिर खान का बड़ा फैन है. आमिर खान की फिल्म गजनी से काफी ज्यादा प्रेरित हुआ था. हाल ही में इसने अपने सिर की हेयर कटिंग भी गजनी स्टाइल में करवाई थी.

इसे भी पढ़ें-आगरा के 6 मरीजों में मिले कोरोना वायरस के लक्षण, भेजे गए दिल्ली

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को उसके दो साथियों के साथ पकड़ा है, जो खुद को गजनी कहता है. आरोपी के एक गाड़ी में भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है.

नशे की गोलियां पीकर बनता था गजनी

पुलिस के मुताबिक अपराध करने के बाद ये नशे की गोलियां पानी में घोलकर पी लेता है. इसके बाद लंबी नींद सो जाता है. आरोपी को उठने के बाद लगता है कि उसने कोई अपराध नहीं किया. आरोपी अपने साथियों को भी उस अपराध को भूलने के लिए कह देता है. इसलिए इसके साथियों ने इसका नाम गजनी रखा हुआ था. अब ये खुद को गजनी ही कहने लगा था. इसके पास से नशे की गोलियां भी बरामद की गई हैं.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

होली पर था बड़ा प्लान

गजनी और उसके साथियों का होली पर बड़ा प्लान था. यह मुरादनगर में धीरे-धीरे करके शराब की बड़ी सप्लाई लाने की कोशिश में जुटे थे. लेकिन पुलिस द्वारा पकड़े गए. पुलिस इनके उस ठिकाने का भी पता लगाने में जुटी है जहां से यह शराब लाया करते थे.

आमिर खान का है फैन

बताया जा रहा है कि आरोपी का असली नाम आशु है. और यह आमिर खान का बड़ा फैन है. आमिर खान की फिल्म गजनी से काफी ज्यादा प्रेरित हुआ था. हाल ही में इसने अपने सिर की हेयर कटिंग भी गजनी स्टाइल में करवाई थी.

इसे भी पढ़ें-आगरा के 6 मरीजों में मिले कोरोना वायरस के लक्षण, भेजे गए दिल्ली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.