ETV Bharat / state

गाजियाबाद बुजुर्ग पिटाई मामले में नया खुलासा, आरोपी उम्मेद ने लिया इस शख्स का नाम - गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई

गाजियाबाद में बुजुर्ग से पिटाई और वीडियो वायरल मामले में अब समाजवादी पार्टी की एक पार्षद के पति का नाम भी सामने आया है, जिससे पुलिस ने पूछताछ की है. नेता का नाम आदिल मलिक है, जिनसे ईटीवी भारत ने भी बात की है.

गाजियाबाद बुजुर्ग पिटाई मामले में नया खुलासा
गाजियाबाद बुजुर्ग पिटाई मामले में नया खुलासा
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 2:23 PM IST

गाजियाबादः बुजुर्ग की पिटाई और वीडियो वायरल मामले में लगातार नए-नए नाम सामने आ रहे हैं. इस मामले में समाजवादी पार्टी की एक पार्षद के पति का नाम भी सामने आया है, जिससे पुलिस ने पूछताछ की है. नेता का नाम आदिल मलिक है, जो वार्ड 90 शहीद नगर की समाजवादी पार्टी से महिला पार्षद का पति है.

इस मामले में पकड़े गए मुख्य आरोपी का नाम उम्मेद पहलवान है, जो सपा का नेता है. उम्मेद ने पुलिस को बताया है कि उसको वारदात की जानकारी शहीद नगर की पार्षद के पति आदिल मलिक ने फोन पर दी थी. इसी बात की तस्दीक करने के लिए पुलिस ने आदिल मलिक को थाने बुलाया था.

आदिल मलिक से भी हुई पूछताछ

आदिल मलिक ने पुलिस को बयान दिया है कि उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया था, जिसने उन्हें बताया था कि उनकी पिटाई हो गई है. इसके बाद आदिल ने उम्मेद को फोन करके कहा था कि अगर इस तरह की कोई घटना हुई है तो मामले में मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए. आदिल ने बताया कि उन्होंने उम्मेद को कहा था कि वह इस मामले में मुकदमा दर्ज करवा दे, जिससे बुजुर्ग की मदद हो पाए.

ये भी पढ़ेंः-बुजुर्ग पिटाई मामला : उम्मेद पहलवान की जमानत पर 30 जून को होगी सुनवाई

आदिल से ईटीवी भारत ने की बात

इस मामले पर ईटीवी भारत ने आदिल को फोन किया और पूछा तो उनका कहना है कि एक जिम्मेदार व्यक्ति होने के नाते उन्होंने बुजुर्ग की मदद के लिए कहा था. इसके अलावा उनका इस मामले में कोई रोल नहीं है. उन्होंने यही बात पुलिस को भी बताई है और पुलिस ने उन्हें थाने से जानकारी लेने के बाद वापस भेज दिया है.

आदिल मलिक से कहा गया है कि अगर आगे उनसे जानकारी की जरूरत पुलिस को होगी, तो उन्हें पूछताछ के लिए थाने बुलाया जा सकता है.

ये भी पढ़ाः-बुजुर्ग पिटाई मामला: उम्मेद पहलवान ने सेशन कोर्ट में जमानत के लिए लगाई अर्जी

'जांच में करूंगा पूरा सहयोग'

महिला पार्षद के पति और सपा नेता आदिल मलिक ने कहा है कि वह पुलिस की जांच में पूरा सहयोग करेंगे. उनसे, उस व्यक्ति की भी जानकारी पुलिस ने ली है जिसने घटना की जानकारी सबसे पहले उन्हें दी थी. आदिल ने कहा है कि उनके पास इस बात का पुख्ता सबूत है कि उनकी बातें पूरी तरह से सही है.

बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल

बता दें कि गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में बुजुर्ग की पिटाई की गई थी. पिटाई के बाद वीडियो वायरल हुआ था, जिसे गलत तरीके से पेश किया गया. पिटाई के मामले में कुल 10 आरोपियों के नाम सामने आए थे, जिसमें से 9 को जमानत मिल चुकी है.

हालांकि मुख्य आरोपी को संबंधित मामले में जमानत मिलने के बाद भी वह जेल में है क्योंकि उस पर अन्य मामले भी दर्ज हैं. उम्मेद के वकील को उम्मीद थी कि उम्मेद को भी जमानत मिल जाएगी. मगर इस पर अब 30 जून को सुनवाई होगी.

गाजियाबादः बुजुर्ग की पिटाई और वीडियो वायरल मामले में लगातार नए-नए नाम सामने आ रहे हैं. इस मामले में समाजवादी पार्टी की एक पार्षद के पति का नाम भी सामने आया है, जिससे पुलिस ने पूछताछ की है. नेता का नाम आदिल मलिक है, जो वार्ड 90 शहीद नगर की समाजवादी पार्टी से महिला पार्षद का पति है.

इस मामले में पकड़े गए मुख्य आरोपी का नाम उम्मेद पहलवान है, जो सपा का नेता है. उम्मेद ने पुलिस को बताया है कि उसको वारदात की जानकारी शहीद नगर की पार्षद के पति आदिल मलिक ने फोन पर दी थी. इसी बात की तस्दीक करने के लिए पुलिस ने आदिल मलिक को थाने बुलाया था.

आदिल मलिक से भी हुई पूछताछ

आदिल मलिक ने पुलिस को बयान दिया है कि उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया था, जिसने उन्हें बताया था कि उनकी पिटाई हो गई है. इसके बाद आदिल ने उम्मेद को फोन करके कहा था कि अगर इस तरह की कोई घटना हुई है तो मामले में मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए. आदिल ने बताया कि उन्होंने उम्मेद को कहा था कि वह इस मामले में मुकदमा दर्ज करवा दे, जिससे बुजुर्ग की मदद हो पाए.

ये भी पढ़ेंः-बुजुर्ग पिटाई मामला : उम्मेद पहलवान की जमानत पर 30 जून को होगी सुनवाई

आदिल से ईटीवी भारत ने की बात

इस मामले पर ईटीवी भारत ने आदिल को फोन किया और पूछा तो उनका कहना है कि एक जिम्मेदार व्यक्ति होने के नाते उन्होंने बुजुर्ग की मदद के लिए कहा था. इसके अलावा उनका इस मामले में कोई रोल नहीं है. उन्होंने यही बात पुलिस को भी बताई है और पुलिस ने उन्हें थाने से जानकारी लेने के बाद वापस भेज दिया है.

आदिल मलिक से कहा गया है कि अगर आगे उनसे जानकारी की जरूरत पुलिस को होगी, तो उन्हें पूछताछ के लिए थाने बुलाया जा सकता है.

ये भी पढ़ाः-बुजुर्ग पिटाई मामला: उम्मेद पहलवान ने सेशन कोर्ट में जमानत के लिए लगाई अर्जी

'जांच में करूंगा पूरा सहयोग'

महिला पार्षद के पति और सपा नेता आदिल मलिक ने कहा है कि वह पुलिस की जांच में पूरा सहयोग करेंगे. उनसे, उस व्यक्ति की भी जानकारी पुलिस ने ली है जिसने घटना की जानकारी सबसे पहले उन्हें दी थी. आदिल ने कहा है कि उनके पास इस बात का पुख्ता सबूत है कि उनकी बातें पूरी तरह से सही है.

बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल

बता दें कि गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में बुजुर्ग की पिटाई की गई थी. पिटाई के बाद वीडियो वायरल हुआ था, जिसे गलत तरीके से पेश किया गया. पिटाई के मामले में कुल 10 आरोपियों के नाम सामने आए थे, जिसमें से 9 को जमानत मिल चुकी है.

हालांकि मुख्य आरोपी को संबंधित मामले में जमानत मिलने के बाद भी वह जेल में है क्योंकि उस पर अन्य मामले भी दर्ज हैं. उम्मेद के वकील को उम्मीद थी कि उम्मेद को भी जमानत मिल जाएगी. मगर इस पर अब 30 जून को सुनवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.