गाजियाबाद: विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण को एक वैश्विक महामारी घोषित किया गया है. सोमवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कोरोना वायरस की रोकथाम, बचाव और उपचार के संबंध में गाजियाबाद नगर निगम, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण समेत कई विभागों के साथ समीक्षा बैठक की और कड़े निर्देश दिए.
कोरोना वायरस को लेकर डीएम ने दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि नगर निगम में स्थित समस्त सार्वजनिक शौचालय में हाथ धोने हेतु साबुन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. जिला मुख्यालय की बात करें तो जिला मुख्यालय के शौचालयों में ही साबुन नजर नहीं आया. जिलाधिकारी तमाम विभागों को निर्देश तो दे रहे हैं, लेकिन अपने निर्देशों का स्वयं ही अपने कार्यालय में पालन कराने में असमर्थ नजर आ रहे हैं.
पढ़ें- लखनऊ: सीएम योगी ने विजिलेंस को सौंपी 130 करोड़ के सिंचाई घोटाले की जांच
इसी को लेकर ईटीवी भारत ने गाजियाबाद के जिला मुख्यालय में स्थित शौचालय का रियलिटी चेक किया. यहां न तो किसी प्रकार का साबुन मौजूद था, न ही सैनिटाइजर. हर दिन सैकड़ों कर्मचारी शौचालय का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब जिला मुख्यालय में ही जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है, तो जनपद के बाकी शौचालय में क्या हाल होगा.