ETV Bharat / state

गाजियाबाद: खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, पड़ोसियों की सूझबूझ से टला हादसा - गाजियाबाद में सिलेंडर में आग

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में खाना बनाते समय घर में रखे सिलेंडर में आग लग गई. हालांकि पड़ोस के लोगों की मदद से जलता हुआ सिलेंडर किसी तरह से बाहर की तरफ फेंक दिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग
खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 1:12 PM IST

गाजियाबाद: जिले के लोनी बॉर्डर इलाके के विकास कुंज में खाना बनाते समय घर में रखे सिलेंडर में आग लग गई. लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पड़ोस के लोगों की मदद से जलता हुआ सिलेंडर किसी तरह से बाहर की तरफ फेंक दिया गया. परिवार और पड़ोस के लोगों ने हिम्मत दिखाई और किसी तरह से आग पर काबू भी पा लिया. घटना के दौरान एक युवक का हाथ भी जल गया है. हालांकि युवक को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है. वहीं घटना के दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग.

आग लगने का कारण साफ नहीं

आग कैसे लगी यह किसी को नहीं पता चल पाया. जब भी इस तरह की आग लगती है तो सिलेंडर फटने का खतरा पैदा हो जाता है, लेकिन गनीमत यह रही कि सिलेंडर फटा नहीं. अगर सिलेंडर फट जाता तो हादसा काफी बड़ा रूप ले सकता था. दिवाली के त्योहार की वजह से गली मोहल्लों में भी व्यस्त माहौल देखा जा रहा है, लेकिन इस घटना के बाद कुछ लोग थोड़ी देर के लिए घटनास्थल से काफी दूर की तरफ चले गए थे.

स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को भी सूचना दी गई. हालांकि दमकल के आने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया था. दमकल विभाग पहले से ही लोगों को जागरूक कर रही है कि आग बुझाने को लेकर क्या सावधानी बरतनी चाहिए. दिवाली के आसपास आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, इसलिए जागरूकता बेहद जरूरी है.

गाजियाबाद: जिले के लोनी बॉर्डर इलाके के विकास कुंज में खाना बनाते समय घर में रखे सिलेंडर में आग लग गई. लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पड़ोस के लोगों की मदद से जलता हुआ सिलेंडर किसी तरह से बाहर की तरफ फेंक दिया गया. परिवार और पड़ोस के लोगों ने हिम्मत दिखाई और किसी तरह से आग पर काबू भी पा लिया. घटना के दौरान एक युवक का हाथ भी जल गया है. हालांकि युवक को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है. वहीं घटना के दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग.

आग लगने का कारण साफ नहीं

आग कैसे लगी यह किसी को नहीं पता चल पाया. जब भी इस तरह की आग लगती है तो सिलेंडर फटने का खतरा पैदा हो जाता है, लेकिन गनीमत यह रही कि सिलेंडर फटा नहीं. अगर सिलेंडर फट जाता तो हादसा काफी बड़ा रूप ले सकता था. दिवाली के त्योहार की वजह से गली मोहल्लों में भी व्यस्त माहौल देखा जा रहा है, लेकिन इस घटना के बाद कुछ लोग थोड़ी देर के लिए घटनास्थल से काफी दूर की तरफ चले गए थे.

स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को भी सूचना दी गई. हालांकि दमकल के आने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया था. दमकल विभाग पहले से ही लोगों को जागरूक कर रही है कि आग बुझाने को लेकर क्या सावधानी बरतनी चाहिए. दिवाली के आसपास आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, इसलिए जागरूकता बेहद जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.