गाज़ियाबाद: गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या हो गई है. इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: JNU: कुलपति ने छात्रों से की बात, कहा- कोविड केयर सेंटर बनाने का किया जा रहा प्रयास
जलभराव से लोग परेशान
कल सुबह से शुरू हुई बारिश रात तक होती रही, जिसके चलते इलाकों में जलभराव देखने को मिला. क्षेत्र की सड़कों के साथ-साथ पार्कों और खाली प्लॉट में भी पानी भर गया है. साथ ही कईं क्षेत्रों में बार-बार बिजली कटने की खबर भी सामने आ रही हैं. इसके अतिरिक्त गाज़ियाबाद में लॉकडाउन के चलते 11 बजे तक ही किराना, सब्जी और फल की दुकानें खुलती हैं. ऐसे में लोगों को दुकान तक जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.