गाजियाबाद: गाजियाबाद में पत्रकार पर हमले के मामले में एसएसपी ने स्थानीय चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है. मामले में अब तक 9 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. पुलिस की 6 टीमें इस मामले की पड़ताल कर रही हैं.
पकड़े गए आरोपियों में से मुख्य आरोपी का नाम रवि है. रवि और उसके साथियों ने घात लगाकर इस वारदात को अंजाम दिया. पत्रकार अपनी बहन के घर से बाइक पर रवाना हुए था. योजना के तहत पहले ही सभी बदमाश सड़क किनारे बैठे हुए थे. तुरंत उन्होंने पत्रकार को चारों तरफ से घेर लिया. सीसीटीवी में साफ तौर पर नजर आता है कि पत्रकार की बेटियां मदद के लिए चिल्लाती रहती हैं, लेकिन पुलिस कहीं नजर नहीं आयी. बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम पता पुलिस ने जारी किया है
1. रवि पुत्र मातादीन निवासी माता कालोनी विजय नगर
2. छोटू पुत्र कमाल उद्दीन निवासी 512 चरण सिंह कालोनी
3. मोहित पुत्र अमित कुमार निवासी भाव देवव्रत कालोनी विजयनगर
4. दलवीर पुत्र वीर सिंह निवासी h ब्लॉक सेक्टर 9 विजय नगर
5. आकाश उर्फ लुल्ली पुत्र शंकर नाथ निवासी चरण सिंह कॉलोनी विजयनगर
6. योगेंद्र पुत्र प्रीतम सिंह 363 एक्टर 11 विजय नगर
7. अभिषेक हकला पुत्र शिवाकांत सरोज लाल क्वार्टर थाना साहिबाबाद
8. अभिषेक मोटा पुत्र मंगल सिंह माता कालोनी सेक्टर 12 विजयनगर
9. शाकिर पुत्र साबिर चरण सिंह कॉलोनी विजयनगर
एक अभियुक्त नाम आकाश बिहारी पुत्र अशोक निवासी भी ब्लॉक माता कालोनी विजय नगर की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है.
भले ही पुलिस अधिकारी अब कड़ी कार्रवाई का दावा कर रहे हों, लेकिन पत्रकार की इस हालत के जिम्मेदार भी लापरवाह गाजियाबाद पुलिस ही है.