गाजियाबाद/लखनऊ: गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में कार चोरों के हौसले काफी बुलंद हैं. श्याम पार्क इलाके में इको गाड़ी पर चोर ने हाथ साफ कर दिया. चोर को इस बात की जानकारी थी कि वो सीसीटीवी की निगरानी में है, इसलिए उसने अपना चेहरा ढक रखा था. चोर बड़ी आसानी से आता है और चंद मिनटों में गाड़ी को चोरी करके ले जाता है.
लगातार हो रहे हैं वाहन चोरी
एनसीआर गाजियाबाद से लगातार वाहन चोरी की खबरें सामने आ रही हैं. लोग अपने वाहनों को अपने घर के आसपास खड़े करने से भी डरने लगे हैं. पुलिस दावा तो गश्त बढ़ाने का करती है, लेकिन उसके बावजूद चोरी की वारदात नहीं रुकने से सवाल खड़े हो रहे हैं.
पुलिस को दी गई शिकायत
इको गाड़ी चोरी होने की शिकायत पुलिस को दे दी गई है और सीसीटीवी भी पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल का दावा कर रही है.
चोर की पहचान मुश्किल
चोर पहले से ही पूरे इलाके की रेकी करके आया था, उसे यह भी मालूम था कि पास में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. इसलिए उसने अपना चेहरा ढका हुआ था, ताकि सीसीटीवी में उसकी पहचान सुनिश्चित ना हो पाए. इससे यह साफ होता है कि चोर काफी ज्यादा शातिर था.