गाज़ियाबाद: लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने राकेश टिकैत के आरोपों को सिरे से नकारा है. उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत झूठ बोल रहे हैं, उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. गुर्जर ने राकेश टिकैत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाने की बात भी कही है.
'सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए झूठा आरोप'
नंदकिशोर का कहना है कि राकेश टिकैत सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए उनके नाम का झूठा इस्तेमाल कर रहे हैं. किसान आंदोलन के नाम पर तिरंगे का अपमान कर एक्सपोज हो चुके राकेश टिकैत जातीय हिंसा देश में करना चाहते हैं, लेकिन जनता सब देख रही है.
राकेश टिकैत का कल यह था आरोप
किसान नेता राकेश टिकैत ने नंदकिशोर गुर्जर पर आरोप लगाया था कि नंदकिशोर ने अपने समर्थकों के साथ धरनास्थल पर पहुंचकर किसानों के साथ बदसलूकी की है. जिसकी वजह से आंदोलन का माहौल खराब हुआ. इसके बाद नंदकिशोर गुर्जर ने पहले भी बयान जारी किया था और एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राकेश टिकैत के सभी आरोपों का जवाब दिया.
किसान कानूनी रास्ता अपनाएंगे
इस मामले में किसान नेताओं ने यह भी कहा है कि वह कानूनी रास्ता अपनाएंगे. नंदकिशोर गुर्जर के अलावा दूसरे एक विधायक का नाम भी किसान लगातार ले रहे हैं. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि पूरी साजिश की जा रही है कि आंदोलन को बदनाम किया जाए और धरना खत्म हो पाए. इसी वजह से अलग-अलग तरह से यहां असामाजिक तत्वों को भेजा जा रहा है.