गाजियाबाद: लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखा है. विधायक ने पत्र में नगर पालिका परिषद के चेयरमेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने 40 हजार रुपये देकर सभासदों से उनके लेटर पेड खरीद लिए हैं. इसके साथ ही विधायक ने इस भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई की मांग की है.
विधायक कर रहे पुख्ता सबूत का दावा
बीजेपी विधायक ने आरोप लगाया कि सभासदों को 40 हजार रुपये देकर दो-दो कोरे लेटर हेड पर हस्ताक्षर कराने के बाद खरीदा गया है. वहीं विधायक का यह भी दावा है कि सभासदों की खरीद-फरोख्त के उनके पास पुख्ता सबूत और रिकॉर्डिंग भी हैं.
विधायक ने इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग लोनी नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी से की है. विधायक का कहना है कि रिश्वत देकर जनप्रतिनिधियों के खरीदने और समर्थन प्राप्त किए जाने के मामले में सांसदों, विधायकों की सदस्यता तक सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर समाप्त की जा चुकी है और न्यायपालिका की ओर से उन्हें जेल भी भेजा गया है.