गाजियाबाद: कोविड-19 के संक्रमण से बचने और उसकी रोकथाम के लिए देशभर में लॉकडाउन 4 घोषित किया गया है. सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय खुलने के साथ ही आम जनता को दी गई छूट के बाद सड़कों पर आवागमन सुगमता से हो सके इसके लिए जिला प्रशासन ओला और उबर की तरह ऐप बेस्ड ई-रिक्शा का संचालन कराने पर विचार कर रहा है.
लॉकडाउन के नियमों के पालन के साथ अधिकतम 2 सवारियों के साथ ई रिक्शा के संचालन से कम किराए में आम जनता और सरकारी एवं गैर सरकारी कर्मचारियों को दफ्तरों और विभिन्न स्थानों तक पहुंचाने के लिए ऐप बेस्ड ई-रिक्शा काफी कारगर साबित होगा. सड़कों पर जल्द ही ऐप बेस्ड ई-रिक्शा उतारने के लिए गाजियाबाद जिला प्रशासन बातचीत कर रहा है.