ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दनकौर इलाके में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है. जिस पर सोते समय अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप है. पता चला है कि शराब के लिए पैसे न देने पर आरोपी ने पत्नी का गला घोंट दिया. शराब पीकर अक्सर वह पत्नी और बच्चों से मारपीट करता था. पुलिस की तफ्तीश में बच्चों ने पिता के खिलाफ गवाही दी है. मासूम बच्चों ने बताया कि सोते समय मां का गला घोंटकर पापा ने मार डाला. पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तचो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.
अपनी पत्नी की हत्या का आरोपी सुनील उर्फ छोटू पुत्र गोपाल निवासी दादूपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के मकनपुर खादर रोड पर से गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी बच्चों के बयान और साले द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने किया है. आरोपी की 8 साल की बेटी है और 6 साल का बेटा है. जिन्हें ननिहाल पक्ष के लोग अपने साथ ले गए. एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि 14 अप्रैल को ग्राम दादूपुर में बीना पत्नी सुनील निवासी ग्राम दादूपुर थाना दनकौर की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. महिला की शादी वर्ष 2010 में ग्राम दादूपुर निवासी सुनील पुत्र गोपाल से हुई थी.
इसे भी पढ़ें : दहेज न मिलने पर पति ने पत्नी को पिलाया तेजाब
सुनील हर रोज बीना के साथ मारपीट करता था. शराब पीने के लिए पैसे मांगता था. शराब के लिए पैसे न देने पर सुनील ने बीना की रात में सोते समय गला दबाकर हत्या कर दी. जिसके सम्बन्ध में थाना दनकौर पर धारा 302/323 भादवि पंजीकृत है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप