नई दिल्ली/नोएडा: लॉकडाउन के बाद से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. दादरी और सूरजपुर में लगी मंडियों में सब्जियों के बढ़ते दामों से ग्राहक परेशान हैं. बताया जा रहा है कि मुनाफाखोरी के चलते कीमतों में इजाफा हुआ है.
मंडी के खुदरा व्यापारियों का कहना है कि पीछे से ही खेप नहीं आ रही है. ऐसे में वे खुद परेशान हैं. दरअसल, कोरोना वायरस के कारण उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मौजूदा कीमतों की सूची
आलू-70 रुपये का ढाई किलो
टमाटर-50 रुपये प्रति किलो
शिमला मिर्च-80 रुपये प्रति किलो
भिंडी-80 रुपये प्रति किलो
सभी दालों के दाम-100 से 150 रुपये प्रति किलो.