ग्रेटर नोएडा: लॉकडाउन के दौरान दबंगों ने एक घर को अपना निशाना बना लिया. बताया जा रहा है कि जमाती की अफवाह में कुछ लोगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया. जिससे पीड़ित परिवार दहशत में है.
चिटहेड़ा गांव का मामला
बताया जा रहा है कि दादरी के चिटहेड़ा गांव में देर रात कुछ अज्ञात लोग शादाब शफी के घर घुस गए. रात करीब दो बजे इन लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की. पीड़ित ने बताया कि ऐसी अफवाह फैली थी कि उनके घर में दिल्ली से आए कुछ जमाती छिपे हुए हैं. जिसे लेकर अज्ञात लोगों ने हमें जान मारने की धमकी दी. वो लाठी-डंडे लेकर आए थे. पीड़ित परिवार ने बताया कि अभी तक उन्होंने इसकी शिकायत नहीं की है.
इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: महिला पुलिसकर्मियों ने संभाला सिलाई मशीन, पुलिसकर्मियों के लिए तैयार कर रही मास्क