ETV Bharat / state

नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में एक नाबालिग समेत दो बदमाश घायल - नोएडा की खबर

बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ के बारे में एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे बताए जा रहे हैं. इनके द्वारा की गई लूट के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई की, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए. बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंघाला जा रहा है.

बदमाश को लगी गोली
बदमाश को लगी गोली
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 9:26 AM IST

नोएडा: नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र के याकूबपुर निवासी एक व्यक्ति से 2 बदमाश तमंचे के बल पर ई-रिक्शा और नकदी लूटकर फरार हो गए. इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को रुकने का इशारा किया, जहां पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई.

पुलिस से मुठभेड़ में 1 नाबालिग समेत दो बदमाश घायल हो गए

बदायूं के याकूबपुर निवासी रामवीर ने सूचना दी कि दो लड़कों ने तमंचा दिखाकर उसका ई-रिक्शा छीन लिया है. इस सूचना पर थाना फेज 2 पुलिस द्वारा बदमाशों की घेराबंदी की गई. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. वहीं पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

इनमें से एक बदमाश नाबालिग है, जबकि दूसरे ने अपना नाम पता दीपक पुत्र जयप्रकाश निवासी बदरखा थाना छपरौली, बागपत बताया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचे, 2 खोखे, 2 जिंदा कारतूस, लूटा गया ई-रिक्शा और 150 रुपये और पीड़ित का आधार कार्ड बरामद हुआ है.

मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं. इनके द्वारा की गई लूट के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई की, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए. बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी निकाली जा रही है. इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

नोएडा: नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र के याकूबपुर निवासी एक व्यक्ति से 2 बदमाश तमंचे के बल पर ई-रिक्शा और नकदी लूटकर फरार हो गए. इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को रुकने का इशारा किया, जहां पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई.

पुलिस से मुठभेड़ में 1 नाबालिग समेत दो बदमाश घायल हो गए

बदायूं के याकूबपुर निवासी रामवीर ने सूचना दी कि दो लड़कों ने तमंचा दिखाकर उसका ई-रिक्शा छीन लिया है. इस सूचना पर थाना फेज 2 पुलिस द्वारा बदमाशों की घेराबंदी की गई. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. वहीं पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

इनमें से एक बदमाश नाबालिग है, जबकि दूसरे ने अपना नाम पता दीपक पुत्र जयप्रकाश निवासी बदरखा थाना छपरौली, बागपत बताया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचे, 2 खोखे, 2 जिंदा कारतूस, लूटा गया ई-रिक्शा और 150 रुपये और पीड़ित का आधार कार्ड बरामद हुआ है.

मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं. इनके द्वारा की गई लूट के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई की, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए. बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी निकाली जा रही है. इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.