ETV Bharat / state

नोएडा: शौचालय के पास कर रहे थे ये, पुलिस को देखा तो छूट गए पसीने

author img

By

Published : Oct 28, 2020, 5:57 AM IST

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने 6 जुआरियों को पकड़ा है, जिनके पास से 58 सौ रुपये से अधिक की नगदी और ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं.

noida news
नोएडा से 6 जुआरी गिरफ्तार.

नोएडा: सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालों खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. नोएडा के थाना फेज टू पुलिस ने नयागांव तिराहा स्थित शौचालय के पास से 6 जुआरियों को पकड़ा है, जिनके पास से 58 सौ रुपये से अधिक की नगदी और ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं. पुलिस ने पकड़े गए सभी 6 आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया है.

नोएडा से 6 जुआरी गिरफ्तार.

मुखबिर से मिली सूचना
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नयागांव तिराहा स्थित शौचालय के पास जुए का फड़ लगा हुआ है, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें अनीश, अजय मल्लाह, मुकेश गुप्ता, कमलेश यादव, सुमित और सुखवीर जाटव शामिल हैं. इनके कब्जे से ताश के पत्ते और 5850 रुपये नगद बरामद हुए हैं.

पुलिस का कहना
थाना फेस 2 प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के जुआरी हैं, इनकी शिकायतें कई बार आईं, लेकिन यह हर बार मौके से भागने में सफल हो रहे थे, लेकिन इस बार मुखबिर की सूचना पर इन्हें मौके पर ही पकड़ लिया गया. इनके खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

नोएडा: सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालों खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. नोएडा के थाना फेज टू पुलिस ने नयागांव तिराहा स्थित शौचालय के पास से 6 जुआरियों को पकड़ा है, जिनके पास से 58 सौ रुपये से अधिक की नगदी और ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं. पुलिस ने पकड़े गए सभी 6 आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया है.

नोएडा से 6 जुआरी गिरफ्तार.

मुखबिर से मिली सूचना
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नयागांव तिराहा स्थित शौचालय के पास जुए का फड़ लगा हुआ है, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें अनीश, अजय मल्लाह, मुकेश गुप्ता, कमलेश यादव, सुमित और सुखवीर जाटव शामिल हैं. इनके कब्जे से ताश के पत्ते और 5850 रुपये नगद बरामद हुए हैं.

पुलिस का कहना
थाना फेस 2 प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के जुआरी हैं, इनकी शिकायतें कई बार आईं, लेकिन यह हर बार मौके से भागने में सफल हो रहे थे, लेकिन इस बार मुखबिर की सूचना पर इन्हें मौके पर ही पकड़ लिया गया. इनके खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.