नोएडा: डीएनडी टोल प्लाजा से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी निकल चुके हैं. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी डीएनडी से निकले. किसी भी तरीके का पुलिस की तरफ अवरोध नहीं किया गया. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित पी.एल पुनिया, अजय कुमार 'लल्लू', रागनी नायक सहित कई बड़े नेताओं ने हाथरस कूच किया है.
DND से गुजरे कांग्रेस नेता
आज सुबह से कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के काफिले को रोका जाएगा, लेकिन जब उनका काफिला डीएनडी पहुंचा, तो पुलिस बल ने कोई कार्रवाई नहीं की और उन्हें उनके काफिले के साथ जाने दिया. इस दौरान कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने बताया कि उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस मोदी सरकार संरक्षित पुलिस है.
उन्होंने कहा कि हाथरस में 19 साल की गुड़िया गुजर जाती है. उसके आंसू पोछने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस जा रहे हैं. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस उन्हें रोकने में जुट गई, लेकिन पुलिस ने तब खुद को नहीं रोका, जब पीड़ित परिवार एंबुलेंस के आगे रोता बिलखता रहा और गैंगरेप पीड़िता का अंतिम संस्कार तक नहीं करने दिया गया.
फिलहाल काफिला गुजरने के बाद डीएनडी पर जाम की स्थिति बनी हुई है. तकरीबन 1 किलोमीटर का जाम लग गया है.