नोएडा: बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए यूफ्लेक्स कंपनी ने नोएडा को प्रदूषण और प्लास्टिक मुक्त बनाने का उद्देश्य लेकर प्लास्टिक रीसाइक्लिंग प्लांट लगाया है. इस प्लांट के लग जाने से प्रदूषण और प्लास्टिक पर भी अंकुश लग जाएगा. प्लास्टिक रीसाइक्लिंग प्लांट का सपना अब साकार होता नजर आ रहा है. प्लांट में हर छोटे-मोटे प्लास्टिक को रिसाइकल किया जा सकेगा.
रीसाइक्लिंग प्लांट
प्लास्टिक के कचरे से पूरा देश प्रदूषित हो रहा है. प्लास्टिक हमारी सेहत के लिए हानिकारक है. इसके कणों से कैंसर होने का खतरा रहता है और प्लास्टिक का कचरा आए दिन बढ़ता ही जा रहा है. इसी को ध्यान में रखकर नोएडा में एक रीसाइक्लिंग प्लांट शुरू किया गया है.
यूफ्लेक्स कंपनी ने लगाया प्लांट
अब नोएडा में उससे भी बड़े प्लांट की शुरुवात की गई है जिसका जिम्मा यूफ्लेक्स कंपनी ने लिया है. पूरे देश में प्लास्टिक के सामान की उत्पादकता बहुतायत है, लेकिन प्लास्टिक की रीसाइक्लिंग नहीं होने से उर्वरा भूमि के साथ ही मानव जीवन के लिए हानिकारक बना है.
सभी प्लास्टिक की रीसाइक्लिंग
शहरी क्षेत्र में प्लास्टिक व उसके उत्पादों के चलते कूड़े का प्रेशर भी दिखता है. इस प्रेशर को कम करने और प्लास्टिक उत्पादों का रूप परिवर्तित करके उसको अन्य प्रयोग में लाने के लिए ही इस प्लांट को लगाने का निर्णय लिया है. यह ऑटोमेटिक कूड़े का विकेंद्रीकरण करेगा और अलग-अलग लेयर की प्लास्टिक की रीसाइक्लिंग करेगा.