ग्रेटर नोएडा: थाना इकोटेक-3 की पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार देर रात को मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लग गई. बदमाश की पहचान अरबाज निवासी सूरजपुर के रूप में हुई है. गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, 315 बोर का एक जिंदा कारतूस और बिना नंबर की गाड़ी और नकद बरामद की है.
2 साथी पहले हुए गिरफ्तार
घायल अवस्था में बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश ने अपने साथी संग मिलकर बीती 1 अगस्त को एक कार चालक को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. बदमाश के 2 साथी पहले ही पकड़े जा चुके हैं.
पुलिस और बदमाश के बीच फायरिंग
डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरीश चंद्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस लाइन के पास नाकाबंदी की गई, जिसमें पुलिस को सूचना मिली थी कि अरबाज अपने एक साथी के साथ किसी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए आ रहा है.
पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी की. चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक से आ रहे अरबाज को रोकने की कोशिश की. अरबाज ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस-बदमाश की मुठभेड़ में अरबाज के पैर में गोली लगी. वहीं अरबाज का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.