नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो अबतक 100 वाहनों की चोरी कर चुका है. इसमें एक मास्टरमाइंड वाहन चोर भी शामिल है. आरोपी के 3 साथी फरार हो गए हैं. पुलिस ने इस मामले में पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर चार लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं. पुलिस ने आरोपी को सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है. फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
पकड़ा गया वाहन चोर दिल्ली एनसीआर में लग्जरी वाहनों को अपना निशाना बनाता था और पल भर में अपने साथियों के साथ मिलकर गाड़ी को चोरी करके फरार हो जाता था. गाड़ियों को या तो आन डिमांड बेच देता है या फिर उसे अपने एक साथी कबाड़ी के यहां कटवा देता है. पुलिस ने विनोद मेहरा मास्टरमाइंड चोर को गिरफ्तार किया है. अभी भी आरोपी के तीन साथी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन के पास हिरासत में लिया गया
विनोद मेहरा को थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन के पास हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर पुलिस ने डायमंड क्रॉउन के पास खाली प्लाट से तीन इनोवा और बरामद की है. पकड़े गए वाहन चोर के बारे में एसपी क्राइम अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी का निशाना ज्यादातर इनोवा गाड़ियां रही है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पकड़े गए शातिर वाहन चोर के पास से पुलिस ने 3 इनोवा, 1 बीट कार बरामद की है. वहीं उसके पास से दो मास्टर ईसीएम, दो मास्टर लॉक और चोरी करने के औजार बरामद किया है. इसके फरार साथियों में ढीला, अबरार और अनिल सरदार कबाड़ी शामिल हैं.