नोएडा: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को नोएडा पहुंचे. यहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले जिले में सामने आने को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. सीएम ने बैठक में पूछा कि जब 2 महीने पहले ही कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया गया था, तो अभी तक कंट्रोल रूम क्यों नहीं बना है. सीएम योगी ने ये भी कहा कि जब सबसे पहला केस आया था, उसके बाद से ही प्रशासन ने डिटेल जानकारी क्यों नहीं जुटाई.
मुख्यमंत्री ने लगाई थी फटकार
इसको लेकर गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सफाई देनी चाही, जिस पर मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में कहा की बकवास बंद करें और काम पर ध्यान दें. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली फटकार के बाद गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी ने नाराज होकर तीन महीने की छुट्टी मांगी थी. उन्होंने एक पत्र लिखकर कहा था कि मैं नोएडा में काम नहीं करना चाहता.
बीएन सिंह पर की गई कार्रवाई
गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह की इस चिट्ठी के बाद उन पर कड़ी कार्रवाई की गई है. उनकी जगह अब सुहास एल वाई गौतमबुद्धनगर के नए जिलाधिकारी होंगे. बीएन सिंह को लखनऊ राजस्व विभाग में अटैच किया गया है. इतना ही नहीं बीएन सिंह के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी ने इस बात की जानकारी दी है.