ETV Bharat / state

नोएडा: मेडिकल वेस्ट के निस्तारण में लापरवाही, जिला अस्पताल को मिला नोटिस - नोएडा प्राधिकरण ओएसडी

नोएडा के जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण करने पर नोएडा प्राधिकरण की टीम को बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण में ढेरों खामियां मिलीं. इसे लेकर प्राधिकरण ने अस्पताल को कारण बताओ नोटिस भेजा. जिला अस्पताल से 3 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है.

मेडिकल वेस्ट के निस्तारण में ढेरों खामिया
मेडिकल वेस्ट के निस्तारण में ढेरों खामिया
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 12:02 PM IST

नोएडा: जिला प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है. नोएडा प्राधिकरण की ओर से बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण नहीं करने पर जिला अस्पताल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. वंदना को 3 दिनों के भीतर जवाब तलब किया गया है.

जानकारी देते संवाददाता.

औचक निरीक्षण से सामने आई खामियां
नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि उनके नेतृत्व में जांच टीम ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्हें बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण में ढेरों खामियां मिलीं. बायो मेडिकल वेस्ट के लिए बॉक्स भी मानक अनुरूप नहीं मिले.

निजी अस्पतालों का भी निरीक्षण जारी
ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि कूड़ा निस्तारण के लिए 8 बॉक्स होने चाहिए, लेकिन मौके पर 4 बॉक्स पाए गए. लॉग बुक में रिकॉर्ड भी नहीं चढ़ा मिला. तमाम खामियों की वजह से जिला अस्पताल को नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि इस क्रम में जिले के अन्य प्राइवेट अस्पतालों में भी औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की जाएगी.

'3 दिन में दें जवाब'
प्राधिकरण ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. 3 दिनों के भीतर जवाब दाखिल करना होगा, नहीं तो प्राधिकरण कानूनी कार्रवाई करेगा. प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने स्पष्ट किया कि जवाब अगर संतोषजनक नहीं हुआ, तो निश्चित रूप से जिला अस्पताल पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

नोएडा: जिला प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है. नोएडा प्राधिकरण की ओर से बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण नहीं करने पर जिला अस्पताल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. वंदना को 3 दिनों के भीतर जवाब तलब किया गया है.

जानकारी देते संवाददाता.

औचक निरीक्षण से सामने आई खामियां
नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि उनके नेतृत्व में जांच टीम ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्हें बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण में ढेरों खामियां मिलीं. बायो मेडिकल वेस्ट के लिए बॉक्स भी मानक अनुरूप नहीं मिले.

निजी अस्पतालों का भी निरीक्षण जारी
ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि कूड़ा निस्तारण के लिए 8 बॉक्स होने चाहिए, लेकिन मौके पर 4 बॉक्स पाए गए. लॉग बुक में रिकॉर्ड भी नहीं चढ़ा मिला. तमाम खामियों की वजह से जिला अस्पताल को नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि इस क्रम में जिले के अन्य प्राइवेट अस्पतालों में भी औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की जाएगी.

'3 दिन में दें जवाब'
प्राधिकरण ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. 3 दिनों के भीतर जवाब दाखिल करना होगा, नहीं तो प्राधिकरण कानूनी कार्रवाई करेगा. प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने स्पष्ट किया कि जवाब अगर संतोषजनक नहीं हुआ, तो निश्चित रूप से जिला अस्पताल पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Intro:नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण नहीं करने पर जिला अस्पताल को जारी किया नोटिस। निस्तारण न होने पर प्राधिकरण ने जिला अस्पताल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ वंदना को 3 दिनों के भीतर जवाब तलब किया गया है।


Body:"ज़िला को ज़ारी नोटिस"
नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि उनके नेतृत्व में जांच टीम ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्हें बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण में ढेरों खामियां मिली। बायो मेडिकल वेस्ट के लिए बॉक्स भी मानक अनुरूप नहीं मिले। उन्होंने बताया कि कूड़ा निस्तारण के लिए 8 बॉक्स होने चाहिए लेकिन मौके पर चार बॉक्स पाए गए, लॉग बुक में रिकॉर्ड भी नहीं चढ़ा मिला। तमाम खामियों की वजह से जिला अस्पताल को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस क्रम में जिले के अन्य प्राइवेट अस्पतालों में भी औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की जाएगी।


Conclusion:"3 दिन में दे जवाब"
प्राधिकरण ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, 3 दिनों के भीतर जवाब दाखिल करना होगा नहीं तो प्राधिकरण विधिक कार्यवाही करेगा। प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने स्पष्ट किया कि जवाब अगर संतोषजनक नहीं हुआ तो निश्चित रूप से जिला अस्पताल पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.