नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटा नोएडा गैस चैंबर में तब्दील हो गया है. नोएडा में हालात काबू से बाहर हो गए हैं. दिवाली पर नोएडा में प्रतिबंधित पटाखे फोड़े गए, जिसकी वजह से हवा जहरीली हो गई. नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 434 पर पहुंच गया है. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के तमाम सख्ती के बावजूद दीपावली पर लोगों ने ग्रीन पटाखों के साथ प्रतिबंधित पटाखे भी जमकर जलाए हैं.
AQI 400 के पार
नोएडा की आबोहवा लगातार खराब होती जा रही है, स्थिति ये है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स 434 पहुंच गया है. शनिवार रात तक ही वहां की हवा खराब स्तर पर थी. रविवार शाम से इंडेक्स में वृद्धि हुई और AQI बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया है.
इसे भी पढ़ें - कानपुर: पटाखे की चिंगारी से कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग
नहीं की गई कोई कार्रवाई
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक रात 8 बजे से 10 बजे पटाखे जलाए जाने थे. जिसके अनुपालन की जिम्मेदारी सभी थानों के SHO को दी गई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा में 10 बजे के बाद पटाखे जलाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पाबंदी के बावजूद लोगों ने जमकर पटाखे जलाएं है. गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, UPPCB कहीं न कहीं सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस को लागू कराने में विफल दिखाई दे रहे हैं.