ग्रेटर नोएडा: जिले के परी चौक के पास बने शेल्टर होम में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. दरअसल जिला प्रशासन के अधिकारी ही सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करवाते नजर आ रहे हैं.
बस में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
गौतमबुद्ध नगर से प्रवासी मजदूर पश्चिम बंगाल, राजस्थान और छत्तीसगढ़ बसों के माध्यम से भेजे जा रहे हैं. नियमों को अनदेखा करते हुए बसों में 70 से 80 प्रवासी मजदूर बिठाए गए हैं, जबकि कोरोना के कारण एक बस में सिर्फ 25 यात्रियों के बैठने की ही इजाजत शासन की ओर से दी गयी है. मजदूरों का कहना है कि बस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है.