ETV Bharat / state

नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, साथी फरार - up crime news

नोएडा में बदमाशों की थाना 49 पुलिस से मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गया. जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस बदमाश के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई है.

घायल बदमाश को अस्पताल ले जा रहे पुलिसकर्मी
घायल बदमाश को अस्पताल ले जा रहे पुलिसकर्मी
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 12:06 PM IST

नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस कमिश्नर सिस्टम पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है. कोरोना काल में भी नोएडा पुलिस बदमाशों का काल बन रही है और लगातार बदमाशों की धरपकड़ कर रही है. रविवार को नोएडा थाना 49 पुलिस और बदमाशों के बीच फिर से मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गया. जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली

थाना 49 पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. दरअसल, इस बदमाश का नाम अबरार है, जो मसूरी गाजियाबाद का रहने वाला है. पुलिस को सूचना मिली कि दो बाइक सवार एक व्यक्ति से मोबाइल और पर्स लेकर भाग रहे हैं. पुलिस ने घेराबंदी शुरू की, तभी बाइक पर सवार दो लोगों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. लेकिन वो लोग रुके नहीं और अपनी बाइक को भागाना शुरू कर दिया.

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली

इस पर पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और बाइक पर सवार एक बदमाश को गोली लग गई. वह बाइक सहित नीचे गिर गया. इसी दौरान उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. पकड़े गए बदमाश अबरार के ऊपर लूट और हत्या के दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं.

उसके फरार साथी बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है. इसके अलावा पकड़े गए बदमाश के बारे में और भी थानों से जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपी अबरार के पास से अवैध तमंचा, बाइक और लूटा गया मोबाइल और पर्स बरामद किया गया है.

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बारे में एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश काफी शातिर किस्म का है. आरोपी द्वारा लूट और चोरी की कई वारदातें की गई हैं. उसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस कमिश्नर सिस्टम पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है. कोरोना काल में भी नोएडा पुलिस बदमाशों का काल बन रही है और लगातार बदमाशों की धरपकड़ कर रही है. रविवार को नोएडा थाना 49 पुलिस और बदमाशों के बीच फिर से मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गया. जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली

थाना 49 पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. दरअसल, इस बदमाश का नाम अबरार है, जो मसूरी गाजियाबाद का रहने वाला है. पुलिस को सूचना मिली कि दो बाइक सवार एक व्यक्ति से मोबाइल और पर्स लेकर भाग रहे हैं. पुलिस ने घेराबंदी शुरू की, तभी बाइक पर सवार दो लोगों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. लेकिन वो लोग रुके नहीं और अपनी बाइक को भागाना शुरू कर दिया.

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली

इस पर पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और बाइक पर सवार एक बदमाश को गोली लग गई. वह बाइक सहित नीचे गिर गया. इसी दौरान उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. पकड़े गए बदमाश अबरार के ऊपर लूट और हत्या के दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं.

उसके फरार साथी बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है. इसके अलावा पकड़े गए बदमाश के बारे में और भी थानों से जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपी अबरार के पास से अवैध तमंचा, बाइक और लूटा गया मोबाइल और पर्स बरामद किया गया है.

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बारे में एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश काफी शातिर किस्म का है. आरोपी द्वारा लूट और चोरी की कई वारदातें की गई हैं. उसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.