ग्रेटर नोएडा : प्रेम-प्रसंग में हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए एक पति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी. हत्या के बाद तीनों शवों को घर के बेसमेंट में दफना दिया. नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने जब इस मामले का खुलासा किया तो लोगों के होश उड़ गए.
प्यार एक खूबसूरत सा एहसास है. अगर प्रेम हो तो जिंदगी स्वर्ग लगती है और यदि प्यार अपनी सीमा से बाहर निकल जाए तो अपराध को जन्म देता है. नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के रहने वाला युवक एक महिला पुलिसकर्मी से बेइंतहा मोहब्बत करता था. युवक पहले से शादीशुदा था. उसके दो बच्चे थे, लेकिन अपने प्यार को पाने के लिए उसने अपने दोनों मासूम बच्चों के साथ पत्नी की हत्या कर के घर के बेसमेंट में दफना दिया. घटना ठीक तीन साल पहले की है, जिसका खुलासा कासगंज की ढोलना पुलिस ने किया है.
ये भी पढ़ें- प्रेमिका के बेडरूम में दफन थी प्रेमी की लाश, तलाश रहा था परिवार
आरोपी ने शातिराना अंदाज में इस वारदात को अंजाम दिया और एक रिटार्ड पुलिसकर्मी की मदद से खुद को मृत घोषित करा लिया. युवक जिस महिला पुलिसकर्मी से प्यार करता था वह आगरा में पोस्टेड है. जैसे ही पुलिस को इस मामले की जानकारी हुई तो जांच शुरू की गई. इसके लिए पुलिस आरोपी के घर पहुंची और घर के बेसमेंट को आरोपी के सामने खोदा गया, जिसमें से तीन कंकाल बरामद हुए. हालांकि इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया. पुलिस मामले में जांच पूरी करने के बाद जल्द ही खुलासा करेगी.