ETV Bharat / state

अब मुंह से नहीं करनी पड़ेगी ठांय-ठांय ! नोएडा पुलिस को मिले इंसास और AK47

author img

By

Published : Jan 15, 2020, 2:06 PM IST

यूपी पुलिस को आधुनिक बनाने की कवायद जारी है. इसी के तहत गौतमबुद्ध नगर पुलिस को आधुनिक हथियार मिले हैं. अब 3 नॉट 3 बंदूकों को हटाया जा रहा है. उसकी जगह अब नोएडा पुलिस को इंसास और एके 47 दी गई हैं.

etv bharat
गौतमबुद्ध नगर पुलिस को मिले आधुनिक हथियार

नोएडा: गौतमबुध्द नगर पुलिस को अब आधुनिक हथियार दिए गए हैं. इसमें इंसास और AK47 भी हैं. साल 2020 के साथ ही पुलिस कम से कम हथियारों के मामले में आधुनिक हो गई है. साल 2019 तक वही पुरानी 3 नॉट 3 की बंदूक मिलती थी, जो एक जमाने पहले युद्ध में प्रयोग की जाती थी. अब एक जमाने बाद पुलिस को आधुनिक हथियार मिले हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था में प्रयोग किए जा रहे हैं. शासन द्वारा दिए गए आधुनिक असलहे थाना मोबाइल, पीसीआर और पहरे पर खड़े होने वाले संतरी के साथ ही अधिकारियों के साथ चलने वाले सुरक्षाकर्मियों को दिए गए हैं.

आधुनिक हथियारों से लैस हुई गौतम बुद्ध नगर पुलिस.


1914 में पहली बार हुई थी इस्तेमाल
पुलिस को अब तक थ्री नॉट थ्री की बंदूक दी जाती थी, जो कभी चलते समय फंस जाती थी या उसकी गोली मिस हो जाती थी, तब तक वारदात हो जाती थी या बदमाश फरार हो जाते थे. इसलिए इसे हटा दिया गया है. पुलिस को मिली 3 नॉट 3 बंदूक पहली बार प्रथम विश्वयुध्द के समय 1914 में इस्तेमाल की गई थी.

नोएडा: गौतमबुध्द नगर पुलिस को अब आधुनिक हथियार दिए गए हैं. इसमें इंसास और AK47 भी हैं. साल 2020 के साथ ही पुलिस कम से कम हथियारों के मामले में आधुनिक हो गई है. साल 2019 तक वही पुरानी 3 नॉट 3 की बंदूक मिलती थी, जो एक जमाने पहले युद्ध में प्रयोग की जाती थी. अब एक जमाने बाद पुलिस को आधुनिक हथियार मिले हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था में प्रयोग किए जा रहे हैं. शासन द्वारा दिए गए आधुनिक असलहे थाना मोबाइल, पीसीआर और पहरे पर खड़े होने वाले संतरी के साथ ही अधिकारियों के साथ चलने वाले सुरक्षाकर्मियों को दिए गए हैं.

आधुनिक हथियारों से लैस हुई गौतम बुद्ध नगर पुलिस.


1914 में पहली बार हुई थी इस्तेमाल
पुलिस को अब तक थ्री नॉट थ्री की बंदूक दी जाती थी, जो कभी चलते समय फंस जाती थी या उसकी गोली मिस हो जाती थी, तब तक वारदात हो जाती थी या बदमाश फरार हो जाते थे. इसलिए इसे हटा दिया गया है. पुलिस को मिली 3 नॉट 3 बंदूक पहली बार प्रथम विश्वयुध्द के समय 1914 में इस्तेमाल की गई थी.

Intro:नोएडा--
उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ ही गौतम बुध नगर पुलिस को 2019 तक वही घीसीपीटी 3 नॉट 3 की बंदूक मिली रही। जो एक जमाना पहले युद्ध में प्रयोग की गई थी। जबकि पुलिस को आधुनिक और पूरे सिस्टम को आधुनिक बनाने की बातें शासन और प्रशासन सभी करते हैं । एक जमाने बाद पुलिस को इंसास और 47 आधुनिक असलहे मिले जो सुरक्षा व्यवस्था में प्रयोग किए जा रहे हैं।


Body:किसको मिला आधुनिक असलाह--
शासन द्वारा दिए गए आधुनिक असलहे थाना मोबाइल, पीसीआर और पहरे पर खड़े होने वाले संतरी के साथ ही अधिकारियों के साथ चलने वाली सुरक्षा कर्मियों को इंसास और 47 आधुनिक असली दिए गए हैं।
कौन सा असलहा हटाया गया--
पुलिस को अब तक 1945 में दी गई, थ्री नॉट थ्री की बंदूक जो पुलिस के लिए सिर्फ एक दिखावे के नाम पर असलहा साथ रहता था । वही अपराधियों के पास आधुनिक असलहे होते है और पुलिस थ्री नॉट थ्री लेकर चलती थी। जो कभी फस जाती थी चलते समय या उसकी गोली मिस कर जाती थी। और तब तक वारदात हो जाती थी या बदमाश फरार हो जाते थे। इसलिए इसे पुलिस वालों से हटाया गया। पुलिस को मिली 3नॉट3 बंदूक 1914 में पहली बार इस्तेमाल की गई थी ।अब आप समझ सकते हैं कि कितना आधुनिक असलहा पुलिस के पास एक जमाने से चल रहा था !




Conclusion:आधुनिक असलहे से फायदा--
पुलिस को मिले इंसास और 47 आधुनिक असलहे से सबसे बड़ा फायदा यह है कि बदमाश किसी भी वारदात को करने से पहले पुलिस के असलहे को देख लेता है या उसे पता चल जाता है, तो वारदात करने से वह एक बार पीछे हट जाता है। जैसा कि इस संबंध में कुछ पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने बताया।
आधुनिक असलहा पुलिस को मिल जाने के बाद क्या अपराध और अपराधी दोनों कम हो जाएंगे ? यह आने वाले समय में पता चलेगा !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.