नोएडा: कुत्तों की वफादारी के किस्से आपने तमाम सुने होंगे, लेकिन इस रिपोर्ट में एक ऐसे ट्रस्ट कर बारे में जानेंगे जो कुत्तों के साथ वफादारी की नई मिसाल बना रहा है. हम बात कर रहे हैं अर्थलिंग ट्रस्ट की. यह ट्रस्ट सेक्टर-127 में तकरीबन 120 बेसहारा कुत्तों की देखभाल कर रहा है. दितेज गर्ग ने बताया कि ट्रीटमेंट, बूढ़े और पैरालाइज डॉग्स और रिकवर्ड डॉग्स का अलग-अलग सेक्शन बनाया है. बता दें कि क्योंकि सेक्टर-127 डूब क्षेत्र में है. ऐसे में बिजली की व्यवस्था के लिए सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जाता है. बेसहारा कुत्तों को सर्द रातें गुज़ारने के लिए अंगीठी और कोयला जलाया जाता है.
120 बेसहारा डॉग्स का सहारा बना ट्रस्ट
अर्थलिंग ट्रस्ट के संस्थापक दितेज गर्ग ने बताया कि 2 साल पहले यह कारवां शुरू हुआ था और धीरे-धीरे संख्या बढ़ने लगा. तकरीबन 120 बेसहारा डॉग्स की देखभाल और बीमार डॉग्स का इलाज यहां किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सबसे ज़्यादा संख्या देसी डॉग्स की है. तकरीबन 48 डॉग्स का इलाज़ किया जा रहा है. ट्रीटमेंट, बूढ़े और पैरालाइज डॉग्स और रिकवर्ड डॉग्स का अलग-अलग सेक्शन बनाया गया है. इससे सभी डॉग्स का प्रॉपर ट्रीटमेंट हो पाता है.
सर्द रातों में उपले जलाकर देते हैं राहत
सर्द रातों में बेसहारा कुत्तों के लिए शेल्टर होम में अलग से व्यवस्था की गई है. शेल्टर होम में अलग से कमरे बनाए गए है. उन्हें पन्नी से ढका गया है, जिससे डॉग्स को हवाओं से बचाया जा सके। इसके अलावा कमरों में कोयले या कंडे सुलगाए जाते है ताकि बीमार कुत्तों को ठंड से बचाया जा सके.