नोएडा: सेक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल में शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, जिसके बाद थाना सेक्टर 20 की पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही सेक्टर 20 थाना की पुलिस घटनास्थल पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने तुरंत फॉरेंसिक टीम को बुलाया. टीम ने घटनास्थल का जायजा लेकर सुबूत इकठ्ठा किए. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है मामला
दरअसल, नोएडा के सेक्टर 18 में एक डीएलएफ नाम का मॉल है. जिसमें पीवीआर सिनेमा भी मौजूद है. शुक्रवार को पीवीआर की छत पर 48 साल के भूवनचंद्र नाम के व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली. जिसके बाद वहां दहशत का माहौल पैदा हो गया. सूचना पाते ही सेक्टर 20 की थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की.
कौन है भूवनचंद्र
असल में भूवनचंद्र सोनिया विहार दिल्ली के निवासी थे. वे इस मॉल के कर्मचारी थे. भूवनचंद्र, पीवीआर सिनेमा सेक्शन में तकनीशियन के पद पर कार्यरत थे, जहां संदिग्ध अवस्था में उनका शव मिला.
एसपी सिटी ने क्या कहा
इस मामले में नोएडा एसपी सिटी विनीत कुमार जायसवाल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि मृतक पीवीआर में कार्यरत था. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के लिए हमने फोरेंसिक की टीम बुलाई है. जो इस केस की गहनता से जांच कर रही है. एसपी सिटी ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही यह बताया जा सकता है कि यह एक दुर्घटना है या हत्या.