ETV Bharat / state

नोएडा: DLF मॉल में मिला एक कर्मचारी का शव, जांच में जुटी पुलिस

डीएलएफ मॉल स्थित पीवीआर सिनेमा की छत पर एक कर्मचारी का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

डीएलएफ मॉल में मिला शव
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 12:27 AM IST

नोएडा: सेक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल में शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, जिसके बाद थाना सेक्टर 20 की पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही सेक्टर 20 थाना की पुलिस घटनास्थल पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने तुरंत फॉरेंसिक टीम को बुलाया. टीम ने घटनास्थल का जायजा लेकर सुबूत इकठ्ठा किए. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

डीएलएफ मॉल में मिला शव.

क्या है मामला

दरअसल, नोएडा के सेक्टर 18 में एक डीएलएफ नाम का मॉल है. जिसमें पीवीआर सिनेमा भी मौजूद है. शुक्रवार को पीवीआर की छत पर 48 साल के भूवनचंद्र नाम के व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली. जिसके बाद वहां दहशत का माहौल पैदा हो गया. सूचना पाते ही सेक्टर 20 की थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की.

कौन है भूवनचंद्र

असल में भूवनचंद्र सोनिया विहार दिल्ली के निवासी थे. वे इस मॉल के कर्मचारी थे. भूवनचंद्र, पीवीआर सिनेमा सेक्शन में तकनीशियन के पद पर कार्यरत थे, जहां संदिग्ध अवस्था में उनका शव मिला.

एसपी सिटी ने क्या कहा

इस मामले में नोएडा एसपी सिटी विनीत कुमार जायसवाल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि मृतक पीवीआर में कार्यरत था. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के लिए हमने फोरेंसिक की टीम बुलाई है. जो इस केस की गहनता से जांच कर रही है. एसपी सिटी ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही यह बताया जा सकता है कि यह एक दुर्घटना है या हत्या.

नोएडा: सेक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल में शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, जिसके बाद थाना सेक्टर 20 की पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही सेक्टर 20 थाना की पुलिस घटनास्थल पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने तुरंत फॉरेंसिक टीम को बुलाया. टीम ने घटनास्थल का जायजा लेकर सुबूत इकठ्ठा किए. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

डीएलएफ मॉल में मिला शव.

क्या है मामला

दरअसल, नोएडा के सेक्टर 18 में एक डीएलएफ नाम का मॉल है. जिसमें पीवीआर सिनेमा भी मौजूद है. शुक्रवार को पीवीआर की छत पर 48 साल के भूवनचंद्र नाम के व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली. जिसके बाद वहां दहशत का माहौल पैदा हो गया. सूचना पाते ही सेक्टर 20 की थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की.

कौन है भूवनचंद्र

असल में भूवनचंद्र सोनिया विहार दिल्ली के निवासी थे. वे इस मॉल के कर्मचारी थे. भूवनचंद्र, पीवीआर सिनेमा सेक्शन में तकनीशियन के पद पर कार्यरत थे, जहां संदिग्ध अवस्था में उनका शव मिला.

एसपी सिटी ने क्या कहा

इस मामले में नोएडा एसपी सिटी विनीत कुमार जायसवाल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि मृतक पीवीआर में कार्यरत था. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के लिए हमने फोरेंसिक की टीम बुलाई है. जो इस केस की गहनता से जांच कर रही है. एसपी सिटी ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही यह बताया जा सकता है कि यह एक दुर्घटना है या हत्या.

Intro:नोएडा : नोएडा के सैक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल में पीवीआर के छत पर एक कर्मचारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मृतक की पहचान 48 साल के भूवनचंद्र के रुप में हुई है। सूचना मिलते ही थाना सेक्टर 20 की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया जो मौका का मुआइना कर इविडेन्स इक्कठा करने में जुटी है। पुलिस ने शव का पंचनमा भर का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Body: ये है नोयडा के सेक्टर 18 का डीएलएफ मॉल जिसमे पीवीआर सिनेमा सेक्शन की छत पर आज 48 वर्ष का भूवनचंद्र शव मिला। भूवनचंद्र सोनिया विहार दिल्ली का रहने वाला था और भूवनचंद्र पीवीआर सिनेमा सेक्शन में तकनीशियन के पद पर कम कर रहा था। सूचना मिलते थाना सेक्टर 20 की पुलिस और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए और जांच शुरू कर दी। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया जो मौका का मुआइना कर इविडेन्स इक्कठा करने में जुटी है। घटना के बारे में ने एसपी सिटी विनीत कुमार जायसवाल बताया कि सेक्टर 20 थाना इलाके में एक छत पर एक शव मिला है जो इसी मॉल में पीवीआर में नौकरी करता था. पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक टीम बुला ली है और पूरी मामले की गहनता से जांच की जा रही है। मृतक के सिर पर चोट का निशान बताया गया है।Conclusion: पुलिस जांच कर रही है कि यह दुर्घटना है या हत्या। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा।

बाइट-विनीत जसवाल (एसपी सिटी नोयडा)

ओपनिंग क्लोजिंग संजय उपाध्याय नोएडा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.