ETV Bharat / state

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने की घोषणा, 33 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव - आजाद समाज पार्टी चुनाव

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने नोएडा में घोषणा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी 33 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने यह घोषणा तब की है जबकि उनकी बात समाजवादी पार्टी के साथ नहीं बन पाई.

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने की घोषणा
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने की घोषणा
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 10:15 PM IST

नोएडा : समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं हो पाने के बाद भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने ग्रेटर नोएडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एलान किया कि वह यूपी में अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 33 सीटों के नाम की घोषणा की. जिन पर वे अपने उम्मीदवार उतारेंगे. उन्होंने कहा कि हम परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं और ईमानदारी से लड़ाई लड़ेंगे. भाजपा को रोकने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे.

चंद्रशेखर आजाद की पार्टी और सपा के बीच गठबंधन ना हो पाने का उनका दर्द ग्रेटर नोएडा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं को संबोधित करते समय झलक गया. चंद्रशेखर ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपनी बात से पलटे हैं, वह धोखा देते हैं और अब अगर समाजवादी पार्टी हमें 100 सीटें भी दे तो हम नहीं जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि मैंने बंद कमरे की बात को बाहर नहीं लाया है लेकिन उन्होंने यह बात क्यों कही है तो यह वही जानें.

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने की घोषणा

आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा कि भीम आर्मी ने हर मुद्दे पर सड़क पर लडाई लड़ी है और मैंने कभी स्वाभिमान से समझौता नहीं किया है. अब उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेंगे. सपा का गठबंधन दलित के बिना खोखला है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी स्वामी प्रसाद मौर्य और ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी. साथ ही उन्होंने छोटे दलों के लिए पार्टी में आने का विकल्प खुला रखा है.

चंद्रशेखर ने कहा कि हम युवा हैं बदलाव चाहते हैं. हम अपनी लिस्ट जारी कर चुनाव में उतरेंगे. हम परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं. बड़े-बड़े दल जो अहंकार में हैं. वे तीसरे-चौथे नंबर पर रहेंगे. मेरी लड़ाई ईमानदारी की है. भाजपा को रोकने के लिए पूरी ताकत झोंकेंगे.

नोएडा : समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं हो पाने के बाद भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने ग्रेटर नोएडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एलान किया कि वह यूपी में अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 33 सीटों के नाम की घोषणा की. जिन पर वे अपने उम्मीदवार उतारेंगे. उन्होंने कहा कि हम परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं और ईमानदारी से लड़ाई लड़ेंगे. भाजपा को रोकने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे.

चंद्रशेखर आजाद की पार्टी और सपा के बीच गठबंधन ना हो पाने का उनका दर्द ग्रेटर नोएडा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं को संबोधित करते समय झलक गया. चंद्रशेखर ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपनी बात से पलटे हैं, वह धोखा देते हैं और अब अगर समाजवादी पार्टी हमें 100 सीटें भी दे तो हम नहीं जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि मैंने बंद कमरे की बात को बाहर नहीं लाया है लेकिन उन्होंने यह बात क्यों कही है तो यह वही जानें.

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने की घोषणा

आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा कि भीम आर्मी ने हर मुद्दे पर सड़क पर लडाई लड़ी है और मैंने कभी स्वाभिमान से समझौता नहीं किया है. अब उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेंगे. सपा का गठबंधन दलित के बिना खोखला है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी स्वामी प्रसाद मौर्य और ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी. साथ ही उन्होंने छोटे दलों के लिए पार्टी में आने का विकल्प खुला रखा है.

चंद्रशेखर ने कहा कि हम युवा हैं बदलाव चाहते हैं. हम अपनी लिस्ट जारी कर चुनाव में उतरेंगे. हम परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं. बड़े-बड़े दल जो अहंकार में हैं. वे तीसरे-चौथे नंबर पर रहेंगे. मेरी लड़ाई ईमानदारी की है. भाजपा को रोकने के लिए पूरी ताकत झोंकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.