नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र के गांव खेड़ा मोहम्मदाबाद का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें तीन दबंग दलित समुदाय के युवक के साथ वेज बिरयानी बेचने की वजह से मारपीट करते नजर आ रहे थे. साथ ही वीडियो में जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उसे गाली भी दे रहे थे.
पुलिस के आला अधिकारिओं की मानें तो पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर टीम गठित की गई और 24 घंटे के अंदर तीनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं प्रशासन की तरफ SC/ST एक्ट के तहत एक लाख रुपये धनराशि देने की बात कही गई है. डीएम ने ये जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताई कि पहली इंस्टॉलमेंट 25 हजार रुपये और दूसरी 25 हजार की इंस्टॉलमेंट चार्जशीट लगने के समय और बाकी रकम बाद में एक बार में दे दी जाएगी.
क्या कह रहा प्रशासन
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद आरोपी अपने घर से फरार हो गए थे. पुलिस ने इन तीनों आरोपियों ब्रजेश उर्फ वीरम, सोनू उर्फ गुल्वा और आनंद को जनपद बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है. वहीं वीडियो की और गहनता से जांच की जा रही है. इसमें और भी कोई तथ्य सामने निकलकर आएगा तो उसके आधार पर भी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं पुलिस ने बताया कि ये दोनों पक्ष बीते 10 दिसंबर को पास में बैठकर अलग-अलग शराब पी रहे थे, तभी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और झगड़ा हो गया. जिस पर बदले की भावना से इन तीनो दबंगो ने उनके साथ मारपीट की थी.वहीं पीड़ित को SC/ST एक्ट के तहत एक लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- कासगंज: ड्रेस न होने पर शिक्षक ने की पिटाई, छात्र ने उठाया यह कदम