फिरोजाबादः जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक ने खुदकुशी कर ली. बताया यह जा रहा कि युवक की शादी तीन माह पहले हुई थी, लेकिन पत्नी मायके चली गयी थी जो आने के लिए तैयार नहीं थी. लिहाजा पत्नी के मायके से न आने से परेशान होकर युवक ने अपनी जान दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के चनौरा गांव निवासी सुनील(26) पुत्र बहादुर सिंह की शादी तीन माह पहले जसराना थाना क्षेत्र के पाढम गांव निवासी प्रीति के साथ हुई थी. परिजनों के मुताबिक, शादी के बाद प्रीति अपनी ससुराल महज एक बार ही आई थी. इसके बाद वह नहीं आई. लिहाजा पत्नी के व्यवहार लेकर सुनील परेशान रहता था. सुनील ने शुक्रवार की दोपहर मौका लगते ही आत्महत्या कर ली. घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी रवि त्यागी का कहना है कि सुनील के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. परिजन जो भी तहरीर देंगें उसी के मुताबिक कार्रवाई की जायेगी.
वहीं, एक दूसरी घटना में उत्तर थाना क्षेत्र में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह चाउमीन का ठेला लगाता था. शादी के मौसम में हलवाई का काम करता था. उसकी पत्नी 6 दिन पूर्व मायके चली गई थी. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है. आर्य नगर निवासी शिवम शर्मा(26) पुत्र प्रभाकर शर्मा हलवाई का काम करता था. वह चाऊमीन का ठेला भी लगाता था. उसकी पत्नी दिव्या झगड़ा कर 1 सप्ताह पूर्व अपने मायके कानपुर के बिठूर चली गई. आरोप है कई बार फोन करने के बाद भी वह वापस नहीं आई. पत्नी के न आने से वह परेशान था. लिहाजा उसने आत्महत्या कर ली. उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आयी है.
पढ़ेंः शादी का झांसा देकर महिला से एक साल तक किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर शादी से किया इंकार