फिरोजाबाद: जनपद की विशेष एससी, एसटी अदालत ने दलित युवती से 5 साल पहले हुए दुष्कर्म के मामले में आरोपी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है. अर्थदंड न देने पर दोषी को 6 महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी. आरोपी पीड़िता के घर पर आर ओ वाटर की सप्लाई करता था. एक दिन मौका पाकर रेप किया था.
अभियोजन पक्ष के मुताबिक थाना रामगढ़ क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति के घर प्रेमवीर यादव निवासी आकलाबाद हसनपुरा आरओकी बोतल सप्लाई करता था. घर का मुखिया पारिजनों के साथ 18 सितंबर 2018 को कहीं गया था. जबकि उसकी 18 वर्षीय बेटी घर पर अकेली थी. इस दौरान प्रेमवीर यादव घर आया.
इसे भी पढ़े-मुजफ्फरनगर थप्पड़ कांड : सुप्रीम कोर्ट ने पीड़ित छात्र का दाखिला निजी स्कूल में कराने के दिए आदेश
वह अपनी भाभी से मिलाने के बहाने युवती को अपने साथ ले गया. इसके बाद गांव हलपुरा स्थित एक नल कूप पर ले जाकर युवती के साथ रेप किया. बाद में उसे बाइक पर बिठाकर उसके घर के पीछे वाली गली में छोड़कर चला गया. युवती ने घर आकर अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया. इसके बाद पिता ने थाने पहुंचकर प्रेमवीर यादव के खिलाफ दुष्कर्म और दलित उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था.
पुलिस ने विवेचना के बाद न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया. मुकदमा की सुनवाई अपर जिला और सत्र न्यायाधीश विशेष न्यायाधीश एससी/ एसटी एक्ट इफराक अहमद की अदालत में हुई. अभियोजन पक्ष की तरफ से मुकदमे की पैरवी कर रहे विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि मुकदमे के दौरान कई गवाहों ने गवाही दी. कई साक्ष्य भी न्यायाधीश के सामने प्रस्तुत किए गए. गवाहों की गवाही और साक्ष्य के आधार पर कोर्ट ने प्रेमवीर यादव को दुष्कर्म का दोषी माना है. न्यायालय ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. उस पर 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है. अर्थदंड ना देने पर उसे 6 महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.
यह भी पढ़े-जैसी करनी, वैसी भरनी! पति का रंग सांवला होने पर पेट्रोल छिड़क कर जला दिया था जिंदा, पत्नी को उम्रकैद