फिरोजाबाद: जिले में कथित तौर पर शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई. इस मामले में भले ही ग्रामीण शराब पीने से मौत होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अभी भी मौत की कोई वजह सामने सामने नहीं आई है. मौत की वजह स्पष्ट न होने के चलते मृतकों का विसरा सुरक्षित रखा गया है. इसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि मौत की वजह क्या है.
ग्रामीणों का दावा, गांव में बिकती है अवैध शराब
खैरगढ़ थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में तीन लोगों की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया था कि इन तीनों ने एक दिन पहले शाम को शराब पी थी. सुबह उनकी तबियत बिगड़ी और एक-एक करके तीनों की मौत हो गई. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया था कि गांव में कई स्थानों पर अवैध रूप से जहरीली शराब बिकती है. इसी जहरीली शराब को पीने से तीनों की मौत हुई है. वहीं पुलिस यह मानने को तैयार नहीं थी कि इनकी मौत शराब पीने से हुई है. पुलिस का कहना है कि तीनों की मौत हार्ट अटैक से हुई है.
जांच के लिए बिसरा सुरक्षित
तीनों की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण साफ नहीं हुआ. एसपी देहात राजेश कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण साफ न होने की वजह से विसरा पिजर्व किया गया है. अब विसरा की जांच के बाद ही साफ हो पायेगा कि इनकी मौत की असली वजह क्या है. एसपी देहात का कहना है कि गांव में कौन-कौन लोग अवैध शराब का करोबार करते हैं, इसका पता लगाया जा रहा है.