ETV Bharat / state

Firozabad में सात फुट का मगरमच्छ देख सहमे ग्रामीण, नहर में छोड़ा - फिरोजाबाद की खबरें

फिरोजाबाद के एक गांव में शनिवार रात को सात फुट का मगरमच्छ निकला. इसे देखकर ग्रामीण सहम गए. वाइल्डलाइफ की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर नहर में छोड़ा. तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

Etv bharat
सात फुट के मगरमच्छ को देखकर सहमे ग्रामीण,वाइल्डलाइफ की टीम में पकड़कर नहर में छोड़ा
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 3:18 PM IST

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में स्थित नगला अमान गांव में शनिवार की देर रात 7 फुट लंबा मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया. वाइल्डलाइफ एसओएस और वन विभाग ने रेस्क्यू अभियान चलाकर लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सात फ़ीट बड़े मगरमच्छ को गोपालपुर नहर में छोड़ा.

फॉरेस्ट ऑफिसर जसराना रेंज सुरेंद्र कुमार सारस्वत ने बताया कि फिरोजाबाद जनपद के जसराना इलाके के नगला अमान गांव के निवासी लगभग 7 फीट लंबे मगरमच्छ को देखकर दहशत में आ गए. उन्होंने तुरंत मदद के लिए वन विभाग को फोन किया. वन विभाग के अधिकारियों ने बचाव अभियान में सहायता के लिए वाइल्डलाइफ एसओएस को भी अलर्ट किया.

वाइल्डलाइफ की 4 सदस्यीय टीम रात में करीब 11 बजे आवश्यक उपकरणों के साथ लोकेशन पर पहुंची .वहां पहुंचने पर टीम ने स्थिति का जायज़ा लेकर बचाव अभियान चलाया. वहीं, इस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों को भीड़ नियंत्रित करने में मशक्कत करनी पड़ी. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सफलतापूर्वक पिंजरे के अंदर लिया गया. इसे बाद में गोपालपुर नहर में छोड़ दिया गया.

वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने कहा कि भीड़ की उपस्थिति के बावजूद स्थिति के प्रबंधन में और सहायता के लिए हमें कॉल करने के लिए वन विभाग के आभारी हैं. ऐसे ऑपरेशन ग्रामीणों के सहयोग के बिना संभव नहीं होते. उन्होंने हमें मगरमच्छ की उपस्थिति के बारे में जल्दी से सतर्क किया. वाइल्डलाइफ एसओएस के डायरेक्टर-कंजर्वेशन प्रोजेक्ट्स बैजूराज एमवी ने कहा कि इस तरह के ऑपरेशन काफी जोखिम भरे हो सकते हैं, क्योंकि इतने बड़े और शक्तिशाली सरीसृप को पकड़ते समय अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत होती है. अतीत में कई मगरमच्छों को बचाने के परिणामस्वरूप अत्यधिक अनुभवी होने के कारण हमारी टीम ने स्थिति को अच्छी तरह से संभाला.

ये भी पढ़ेंः Ateek Ahmed की पत्नी पर 25 हजार का इनाम घोषित, उमेश पाल हत्याकांड में दर्ज है मुकदमा

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में स्थित नगला अमान गांव में शनिवार की देर रात 7 फुट लंबा मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया. वाइल्डलाइफ एसओएस और वन विभाग ने रेस्क्यू अभियान चलाकर लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सात फ़ीट बड़े मगरमच्छ को गोपालपुर नहर में छोड़ा.

फॉरेस्ट ऑफिसर जसराना रेंज सुरेंद्र कुमार सारस्वत ने बताया कि फिरोजाबाद जनपद के जसराना इलाके के नगला अमान गांव के निवासी लगभग 7 फीट लंबे मगरमच्छ को देखकर दहशत में आ गए. उन्होंने तुरंत मदद के लिए वन विभाग को फोन किया. वन विभाग के अधिकारियों ने बचाव अभियान में सहायता के लिए वाइल्डलाइफ एसओएस को भी अलर्ट किया.

वाइल्डलाइफ की 4 सदस्यीय टीम रात में करीब 11 बजे आवश्यक उपकरणों के साथ लोकेशन पर पहुंची .वहां पहुंचने पर टीम ने स्थिति का जायज़ा लेकर बचाव अभियान चलाया. वहीं, इस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों को भीड़ नियंत्रित करने में मशक्कत करनी पड़ी. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सफलतापूर्वक पिंजरे के अंदर लिया गया. इसे बाद में गोपालपुर नहर में छोड़ दिया गया.

वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने कहा कि भीड़ की उपस्थिति के बावजूद स्थिति के प्रबंधन में और सहायता के लिए हमें कॉल करने के लिए वन विभाग के आभारी हैं. ऐसे ऑपरेशन ग्रामीणों के सहयोग के बिना संभव नहीं होते. उन्होंने हमें मगरमच्छ की उपस्थिति के बारे में जल्दी से सतर्क किया. वाइल्डलाइफ एसओएस के डायरेक्टर-कंजर्वेशन प्रोजेक्ट्स बैजूराज एमवी ने कहा कि इस तरह के ऑपरेशन काफी जोखिम भरे हो सकते हैं, क्योंकि इतने बड़े और शक्तिशाली सरीसृप को पकड़ते समय अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत होती है. अतीत में कई मगरमच्छों को बचाने के परिणामस्वरूप अत्यधिक अनुभवी होने के कारण हमारी टीम ने स्थिति को अच्छी तरह से संभाला.

ये भी पढ़ेंः Ateek Ahmed की पत्नी पर 25 हजार का इनाम घोषित, उमेश पाल हत्याकांड में दर्ज है मुकदमा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.