ETV Bharat / state

जातिवाद पर नहीं विकास के मुद्दे पर हों चुनाव: डॉ. दिनेश शर्मा - up deputy cm dr dinesh sharma news

यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा बुधवार को फिरोजाबाद जिले के टूंडला पहुंचे, जहां उन्होंने विधानसभा उप चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जातिवाद के आधार पर चुनाव न होकर, विकास के मुद्दे पर ही होना चाहिए.

यूपी उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा
यूपी उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 8:07 PM IST

फिरोजाबाद: यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा बुधवार को जिले के टूंडला पहुंचे, यहां उन्होंने टूंडला विधानसभा सीट पर उप चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव विकास के मुद्दे पर होना चाहिए ना कि जातिवाद के आधार पर. डॉ. दिनेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान टूंडला विधानसभा को बीजेपी की परम्परागत सीट भी बताया.

मीडिया को जानकारी देते उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा.
बीजेपी ने टूण्डला विधानसभा सीट के लिए प्रेम पाल धनगर को प्रत्याशी बनाया है. यह सीट बीजेपी के एस पी सिंह बघेल के इस्तीफे से खाली हुई है. एस पी सिंह बघेल के आगरा लोकसभा सीट से सांसद बनने से खाली हुई है. बीजेपी ने इस सीट पर प्रेम पाल सिंह धनगर को अपना प्रत्याशी बनाया है. चूंकि यह सीट 2017 में बीजेपी के कब्जे में रही थी, इसलिए पार्टी हर हाल में इस सीट को जीतना चाहती है. इस सिलसिले में बुधवार को यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा टूण्डला पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें जीत का मंत्र दिया.

डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि टूण्डला का चुनाव विकास के मुद्दे पर हो रहा है और सभी जानते हैं कि जिस दल की प्रदेश और केंद्र में सरकार होती है, वह उस दल का विधायक चुना जाए तो ज्यादा विकास हो सकता है. डिप्टी सीएम ने कहा कि वैसे भी टूण्डला विधानसभा सीट बीजेपी की परम्परागत सीट रही है. वहीं प्रत्याशी का विरोध होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता प्रत्याशी के चयन से असंतुष्ट नहीं है, क्योंकि इस बैठक में भी सभी कार्यकर्ता मौजूद हैं. अन्य पार्टियों द्वारा किये जा रहे ब्राह्मण वोटों के ध्रुवीकरण के सवाल पर दिनेश शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण जागरूक जाति है, जो राष्ट्र हित को सर्वोपरि मानती है. डिप्टी सीएम ने कहा कि चुनाव कोई भी हो, उसमें मुद्दा जातिवाद का न होकर विकास का होना चाहिए.

फिरोजाबाद: यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा बुधवार को जिले के टूंडला पहुंचे, यहां उन्होंने टूंडला विधानसभा सीट पर उप चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव विकास के मुद्दे पर होना चाहिए ना कि जातिवाद के आधार पर. डॉ. दिनेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान टूंडला विधानसभा को बीजेपी की परम्परागत सीट भी बताया.

मीडिया को जानकारी देते उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा.
बीजेपी ने टूण्डला विधानसभा सीट के लिए प्रेम पाल धनगर को प्रत्याशी बनाया है. यह सीट बीजेपी के एस पी सिंह बघेल के इस्तीफे से खाली हुई है. एस पी सिंह बघेल के आगरा लोकसभा सीट से सांसद बनने से खाली हुई है. बीजेपी ने इस सीट पर प्रेम पाल सिंह धनगर को अपना प्रत्याशी बनाया है. चूंकि यह सीट 2017 में बीजेपी के कब्जे में रही थी, इसलिए पार्टी हर हाल में इस सीट को जीतना चाहती है. इस सिलसिले में बुधवार को यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा टूण्डला पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें जीत का मंत्र दिया.

डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि टूण्डला का चुनाव विकास के मुद्दे पर हो रहा है और सभी जानते हैं कि जिस दल की प्रदेश और केंद्र में सरकार होती है, वह उस दल का विधायक चुना जाए तो ज्यादा विकास हो सकता है. डिप्टी सीएम ने कहा कि वैसे भी टूण्डला विधानसभा सीट बीजेपी की परम्परागत सीट रही है. वहीं प्रत्याशी का विरोध होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता प्रत्याशी के चयन से असंतुष्ट नहीं है, क्योंकि इस बैठक में भी सभी कार्यकर्ता मौजूद हैं. अन्य पार्टियों द्वारा किये जा रहे ब्राह्मण वोटों के ध्रुवीकरण के सवाल पर दिनेश शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण जागरूक जाति है, जो राष्ट्र हित को सर्वोपरि मानती है. डिप्टी सीएम ने कहा कि चुनाव कोई भी हो, उसमें मुद्दा जातिवाद का न होकर विकास का होना चाहिए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.