ETV Bharat / state

सड़क किनारे खड़े लोगों को ट्रक ने कुचला, दो की मौत तीन गंभीर घायल - नेशनल हाइवे

फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े लोगों को ट्रक ने कुचल दिया. सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर घायल हो गए हैं. यह सभी लोग सड़क किनारे खड़े होकर किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे. सभी लोग हरियाणा जा रहे थे.

etv bharat
ट्रक ने कुचला
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 2:35 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में तेज रफ्तार एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह सभी लोग सड़क किनारे खड़े होकर किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही सभी घायलों को आगरा रेफर कर दिया गया है. थाना मक्खनपुर क्षेत्र में इस घटना से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है.

थाना मक्खनपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के ओवर ब्रिज के पास की घटना है. सड़क किनारे खड़े 5 लोग हरियाणा जाने के लिए हाइवे पर वाहन का इंतजार कर रहे थे. तभी अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर 5 लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. बता दें कि यह 5 पीड़ित हरियाणा के पानीपत में ईंट भट्ठा पर मजदूरी करते थे. होली का त्यौहार मनाने अपने घर फिरोजाबाद के बाद अलग-अलग गांव में आए थे. त्यौहार के बाद फिर से सभी लोग काम पर वापस हरियाणा जा रहे थे.

जहरीली शराब पीने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, यह है पूरा मामला

जसराना थाना क्षेत्र के मिलावली गांव निवासी वीरेंद्र अपने अन्य साथियों के संग वापस हरियाणा जा रहे थे. वीरेंद्र के साथ उसकी पत्नी गुड्डी देवी और बेटा खेतपाल था. इससे पहले वीरेंद्र परिवार के साथ किशनपुर गया. वीरेंद्र वहां से दोस्त बृजेश की पत्नी सुषमा और बेटी प्रिया को लेकर सभी हाइवे पर खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे थे.

यह हादसा थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव बहादुरपुर के पास नेशनल हाइवे पर हुआ है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस सभी घायलों को जिला अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने वीरेंद्र और सुषमा को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले में फरार चालक की तलाश में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबाद: जनपद में तेज रफ्तार एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह सभी लोग सड़क किनारे खड़े होकर किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही सभी घायलों को आगरा रेफर कर दिया गया है. थाना मक्खनपुर क्षेत्र में इस घटना से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है.

थाना मक्खनपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के ओवर ब्रिज के पास की घटना है. सड़क किनारे खड़े 5 लोग हरियाणा जाने के लिए हाइवे पर वाहन का इंतजार कर रहे थे. तभी अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर 5 लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. बता दें कि यह 5 पीड़ित हरियाणा के पानीपत में ईंट भट्ठा पर मजदूरी करते थे. होली का त्यौहार मनाने अपने घर फिरोजाबाद के बाद अलग-अलग गांव में आए थे. त्यौहार के बाद फिर से सभी लोग काम पर वापस हरियाणा जा रहे थे.

जहरीली शराब पीने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, यह है पूरा मामला

जसराना थाना क्षेत्र के मिलावली गांव निवासी वीरेंद्र अपने अन्य साथियों के संग वापस हरियाणा जा रहे थे. वीरेंद्र के साथ उसकी पत्नी गुड्डी देवी और बेटा खेतपाल था. इससे पहले वीरेंद्र परिवार के साथ किशनपुर गया. वीरेंद्र वहां से दोस्त बृजेश की पत्नी सुषमा और बेटी प्रिया को लेकर सभी हाइवे पर खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे थे.

यह हादसा थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव बहादुरपुर के पास नेशनल हाइवे पर हुआ है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस सभी घायलों को जिला अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने वीरेंद्र और सुषमा को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले में फरार चालक की तलाश में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.