फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में गुरुवार को हिंदू मंदिरों की मूर्तियों को खंडित करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. जिन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें एक नाबालिग भी है. पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान सीसीटीवी कैमरे से की गई थी. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ रासुका और गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी.
फिरोजाबाद जनपद के रसूलपुर थाना क्षेत्र में शहीद चौक के पास बुधवार की रात में एक मंदिर में कुछ देव प्रतिमाओं को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त (खंडित) कर दिया था. गुरुवार सुबह जब लोगों ने खंडित प्रतिमाओं को देखा तो हंगामा शुरू हुआ. हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस को यह चेतावनी भी दी थी कि अगर जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा नहीं किया गया तो आंदोलन भी किया जाएगा. हालांकि पुलिस ने क्षतिग्रस्त मूर्तियों हटवाकर उसी मंदिर में नई प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा भी कराई थी.
इसके बाद भी पुलिस पर घटना के जल्द खुलासा करने का दबाव बना हुआ था. पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ सिटी) कमलेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि इस घटना के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से एसओजी और सर्विलांस सहित 5 टीमों का गठन किया गया था. इन टीमों ने इस घटना को अंजाम देने वाले कुल 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में एक बालक भी शामिल है. पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान नाले की पुलिया मोहल्ला टीला सुमान निवासी सफीक, नालबंद चौकी कस्सावान गली में रहने वाले अरगान उर्फ खलीफा के तौर पर हुई. तीसरा नाबालिग भी मूर्ति तोड़ने के दौरान इनके साथ था. पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने शराब के नशे में इस घटना को अंजाम दिया था.सीसीटीवी की मदद से इन तीनों को चिन्हित कर इनमें से दो को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से हथियार भी मिले हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रासुका और गैंगस्टर के तहत कार्यवाही की जा रही है.
पढ़ें : असामाजिक तत्वों ने मूर्तियां कीं खंडित, बीजेपी विधायक ने की रासुका लगाने की मांग