फिरोजाबादः जिले के शिकोहाबाद शहर में कच्ची शराब बनाने के गोरखधंधे का खुलासा हुआ है. शहर के गिहार कालोनी में शराब बना रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं मौके से 70 लीटर कच्ची शराब जब्त करने के साथ ही सैकड़ों लीटर लहन नष्ट कर दिया गया है.
सीओ शिकोहाबाद बलदेव सिंह खनेड़ा ने बताया कि शिकोहाबाद के आदर्श नगर चौकी इंचार्ज को मुखबिर के जरिये जानकारी मिली कि गिहार कॉलोनी में अवैध रूप से शराब बनाई जाती है. इस जानकारी के बाद पुलिस ने जब छापेमारी की तो कॉलोनी के ही एक मकान में यह गोरखधंधा चलता पाया गया. इस अवैध कार्य को दो लोग अंजाम दे रहे थे, जिसमें राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि इसका एक साथी फरार हो गया.
छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से 70 लीटर कच्ची शराब मिली है. वहीं करीब छह सौ लीटर लहन भी मिला था, जिसे नष्ट करा दिया गया है. बताया जा रहा है कि शिकोहाबाद की इस कॉलोनी में यह गोरखधंधा काफी समय से चल रहा था. समय-समय पर अभियान चलाकर पुलिस यहां कार्रवाई भी करती है, लेकिन यह धंधा बदस्तूर जारी है.