फिरोजाबादः बाल संरक्षण गृह में लंबे समय से रह रहे अपनों से बिछडुे बच्चों का उस वक्त खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उन्हें अपने माता-पिता मिल गए. माता और पिता के गले लगकर बच्चे खूब रोए.
दरअसल, फिरोजाबाद पुलिस की एएचटीयू इकाई और चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी ने अभियान चलाकर सोमवार को 4 बच्चों के माता-पिता को खोज निकाला. यह बच्चे फिरोजाबाद के बाल संरक्षण गृह में रह रहे थे. होली मौके पर इन बच्चों को माता-पिता से मिलाया. माता-पिता के गले लगकर बच्चे फूट-फूटकर रोए.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि एटा जनपद के निधौली कला थाना क्षेत्र निवासी 13 साल का अनमोल पुत्र स्वर्गीय हरीश पाल फिरोजाबाद में लाया गया था. बच्चा न तो अपना घर का पता बता पा रहा था और ना ही अपने माता-पिता का नाम बता पा रहा था. इसी तरह मध्यप्रदेश के जनपद राजगढ़ के घोड़ा थाना क्षेत्र के निवासी 10 साल के विराट पुत्र रवि सिसोदिया लाया गया था. हरियाणा के बल्लभगढ़ फरीदाबाद निवासी 11 वर्षीय बच्चा कृष्णा पुत्र रामचंद्र भी यहां रह रहा था. दीपक उम्र 13 साल पुत्र विष्णु गुप्ता निवासी सेक्टर नंबर 4 फरीदाबाद हरियाणा यहां तीन वर्ष से रह रहा था.
इन्हीं सभी बच्चों को उनके माता-पिता से मिला दिया गया. पुलिस की एएचटीयू इकाई और चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी ने न केवल बच्चों के मां-बाप को ढूंढ निकाला बल्कि सोमवार को उनके माता पिता को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया.
लंबे समय बाद अपने बच्चों को पाकर उनके माता-पिता की भी आंखें छलक आई. होली के त्यौहार पर अपने बच्चों को पाकर यह लोग काफी खुश हैं. एसएसपी आशीष तिवारी के मुताबिक यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. 200 बच्चों के माता-पिता को खोजने का लक्ष्य रखा गया है.