फिरोजाबाद: जिले के टूण्डला थाना पुलिस ने कुख्यात लुटेरा विक्की बॉक्सर को उसके साथी सचिन के साथ गिरफ्तार कर लिया है. विक्की बॉक्सर के ऊपर 18 केस दर्ज हैं. जबकि सचिन के ऊपर 6 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इन दोनों को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से कई असलहे और लूटी गई नकदी भी बरामद हुई है.
यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में नकली नोट खपाने की थी साजिश, पुलिस ने किया नाकाम
पुलिस मुठभेड़ में हुए गिरफ्तार
एसपी सिटी मुकेश मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश विक्की बॉक्सर के टूंडला में होने की जानकारी मिली थी. पुलिस ने इसे और इसके साथी सचिन को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. विक्की बॉक्सर मूल रूप से एटा जनपद का रहने वाला है, लेकिन फिलहाल वह टूण्डला के सरस्वती नगर इलाके में अपने साथी सचिन के साथ रह रहा था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त काफी शातिर है. वह हत्या के प्रयास, लूट और डकैती जैसे गंभीर मामलों में फरार चल रहा था. काफी समय से इनकी तलाश की जा रही थी.
18 मामले हैं दर्ज
एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से 9 एमएम की एक पिस्टल बरामद हुई है. इसके अलावा एक तमंचा और कई कारतूस भी बरामद हुए हैं. साथ ही उनके कब्जे से 5 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं. इन दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है. काफी दिनों से पुलिस इन अपराधियों की तलाश कर रही थी.