फिरोजाबाद: जनपद में रहने वाली एक युवती ने आगरा में तैनात पीएसी के जवान पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है. युवती का आरोप है कि पीएसी के जवान से उसका रिश्ता तय होने के बाद आरोपी ने उससे शारीरिक संबंध बनाए और फिर अधिक दहेज की मांग करते हुए शादी करने से इनकार कर दिया.
जानकारी के मुताबिक पीड़ित सिरसागंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. युवती ने बताया कि नारखी थाना क्षेत्र के मुईनुद्दीनपुर गांव निवासी भूपेंद्र नामक युवक से उसके प्रेम संबंध थे. भूपेंद्र पीएसी में कांस्टेबल के पद पर तैनात है. जबकि फिलहाल उसकी पोस्टिंग आगरा में है. पीड़ित ने जो तहरीर दी है उसके मुताबिक युवती की सिपाही से शादी तय हो गई थी, जिसमें सिपाही के परिजनों की मर्जी थी. इसके बाद सिपाही ने उसके साथ शाररिक संबंध भी बनाए और शादी की तारीख अप्रैल में तय हुई थी.
यह भी पढ़ें- नमाज पढ़ने जा रहे बहनोई का सालों ने किया अपहरण
वहीं, युवती ने आगे बताया कि शादी से पहले अचानक से सिपाही के साथ-साथ उनकी मां, पिता और भाई ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी और नहीं देने पर शादी करने से इंकार कर दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी सिरसागंज शिव कुमार चौहान का कहना है कि युवती की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप