फिरोजाबाद: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के आरोप में पुलिस ने एसआरके डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर शहरयार अली को गिरफ्तार कर लिया है. प्रोफेसर की टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी थी. इसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. शनिवार की देर रात पुलिस ने प्रोफेसर को उनके घर से अरेस्ट कर लिया है.
एसआरके डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर शहरयार अली की फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुयी थी. इस पोस्ट में उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी. इस मामले को लेकर प्रोफेसर शहरयार अली हिंदूवादी संगठनों के निशाने पर थे. उनकी गिरफ्तारी और कॉलेज से उनकी बर्खास्तगी की मांग को लेकर कई बार आंदोलन हुए थे.
निजी मुचलके पर रिहा भी हो गए आरोपी प्रोफेसर
शनिवार की रात में पुलिस ने प्रोफेसर शहरयार अली को रामगढ अजीमाबाद स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में पुलिस के सोशल मीडिया सेल द्वारा जानकारी दी गयी है कि आरोपी प्रोफेसर को न्यायालय के आदेश पर निजी मुचलके पर रिहा भी कर दिया गया है.