फिरोजाबादः लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके शातिर लुटेरे को पुलिस ने पकड़ने सफलता पाई है. पुलिस ने लुटेरे के पास से लूट के सामान, एक तमंचा और बाइक बरामद की है.
फिरोजाबाद पुलिस के अनुसार जिले में ऑपरेशन शिकंजा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है है. सोशल मीडिया सेल के अनुसार टूंडला थाना पुलिस की राजा का ताल पुलिस चौकी पुलिस को एक अपराधी के सर्विस रोड पर होने की जानकारी मिली थी.
इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम जितेंद्र बताया. आरोपी टूंडला थाना क्षेत्र के दरिगपुर गांव का रहने वाला है. पुलिस को लुटेरे के कब्जे से पल्सर बाइक के अलावा एक तमंचा, 1500 रुपये की नगदी, एक जोड़ी पायल बरामद किया है. पुलिसिया पूछताछ में जितेंद्र ने लूट की कई वारदातों में शामिल होना स्वीकार किया है. पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और उसके साथियों का भी पता लगा रही है.