मेरठ : मेरठ में चाइनीज मांझे से सुहेल की दर्दनाक मौत हो चुकी है. पुलिस चाइनीज मांझा इस्तेमाल न करने के खिलाफ अभियान चला रही है. पतंग बाजार में जगह जगह छापेमारी की जा रही है, लेकिन लोग मौत का मांझा खरीदने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसके चलते मंगलवार को फिर एक मासूम की जान जोखिम में पड़ गई. अस्पताल में भर्ती मासूम बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है.
मामला मेरठ के लालकुर्ती क्षेत्र का है. जहां के रहने वाले अब्दुल वाहिद अपनी दो साल की मासूम बच्ची इशरा को लेकर बाजार गए थे. रास्ते में पतंग में लगा मांझा बच्ची से टकराया. जिसके बाद मासूम इशरा लहूलुहान हो गई. खून से लथपथ बच्ची को अब्दुल वाहिद के होश उड़ गए और जोर जोर से चीख पुकार करने लगे. अब्दुल वाहिद की पुकार सुनकर आसपास के लोग और उनके परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. घायल इशरा को आननफानन सुशीला जसवंत राय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने इशरा का ऑपरेशन किया. इशरा को 35 टांके लगाने पड़े हैं और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि चाइनीज मांझे पर रोकथाम करने के लिए खैरनगर बाजार समेत अन्य पतंग बाजारों में लगातार छापेमारी की जा रही है. चाइनीज मांझे को खरीदने और बेचने वालों पर कार्रवाई का प्रावधान है. साथ ही एसपी ने अपील की है कि हमें प्रयास करना चाहिए कि इस तरह का कोई भी मांझा इस्तेमाल न करे.