ETV Bharat / state

बनारस में सावन-शिवरात्रि से भी ज्यादा भीड़; 9 दिनों में 50 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन - VISHWANATH TEMPLE CROWD

जिले की सीमा पर बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक, शहर में रूट डायवर्जन, मंदिर वाला इलाका नो व्हीकल जोन.

काशी में रोजाना पहुंच रहे लाखों लोग.
काशी में रोजाना पहुंच रहे लाखों लोग. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2025, 9:43 AM IST

वाराणसी : महाकुंभ की भीड़ का असर बनारस में भी नजर आने लगा है. पिछले 9 दिनों में 50 लाख लोग बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंचे. 8 फरवरी को वीकेंड पर सबसे ज्यादा भीड़ रही. पर्यटकों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर वाराणसी की सीमा पर ही बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. शहर में रूट डायवर्जन भी किया गया है. इसके बावजूद रोजाना 8 से 10 लाख लोग वाराणसी पहुंच रहे हैं. बाबा के दर्शन के लिए भक्तों को 4 किमी लंबी लाइन में लगना पड़ रहा है.

वाराणसी में बढ़ी भीड़. (Video Credit; ETV Bharat)

9 दिन में भीड़ के आंकड़ों पर एक नजर : मंदिर प्रशासन की ओर से 1 फरवरी से लेकर 9 फरवरी की शाम 7 बजे तक के आंकड़े जारी किए गए हैं. इसके अनुसार 1 फरवरी को 5,69,360, दो फरवरी को 4,61,759, तीन फरवरी को बाबा के दरबार में 5,84,224, चार फरवरी को 5,09,133, पांच फरवरी को 4,89,223, 6 फरवरी को 4,56,586, सात फरवरी को 4,94,854,आठ फरवरी को 6,21,307 जबकि 9 फरवरी की शाम 7 बजे तक 4,39,690 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. 8 फरवरी को भक्तों की संख्या सबसे ज्यादा रही.

कुल मिलाकर इस महीने में अब तक 50 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए. यह अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड है. सावन और शिवरात्रि पर भी इतनी भीड़ नजर नहीं आती है.

दर्शन के लिए कई किमी तक कतार.
दर्शन के लिए कई किमी तक कतार. (Photo Credit; ETV Bharat)
रोजाना काशी पहुंच रहे लाखों लोग.
रोजाना काशी पहुंच रहे लाखों लोग. (Photo Credit; ETV Bharat)

दर्शनार्थियों के लिए मंदिर में विशेष इंतजाम : मंदिर के पीआरओ गजेंद्र ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में महाकुंभ के पलट प्रवाह के कारण दर्शनार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है. दर्शनार्थियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में विशेष व्यवस्था की है. मंदिर परिसर में अतिरिक्त कार्मिकों की तैनाती, स्वास्थ्य सुविधाएं और स्वच्छता व्यवस्था के लिए अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं. दर्शनार्थियों की सुगमता के लिए विशेष लाइन की व्यवस्था भी की गई है.

तड़के से ही लग रही भीड़.
तड़के से ही लग रही भीड़. (Photo Credit; ETV Bharat)
भीड़ के कारण बनारस में लग रहा जाम.
भीड़ के कारण बनारस में लग रहा जाम. (Photo Credit; ETV Bharat)

रोजाना पहुंच रही लाखों की भीड़ : 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत के बाद 14 जनवरी से बनारस में भी भीड़ बढ़ गई. हर दिन 8 से 10 लाख लोग बनारस में बाबा के दर्शन करने और गंगा में स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसके अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या भी जा रहे हैं. पर्यटकों के आने के कारण रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ नजर आ रही है. बस स्टेशन पर भी भीड़ है. शहर की सीमाओं पर भी वाहनों की कतारें लगी रहती हैं. पर्यटकों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की ओर से सीमा पर बाहरी वाहनों को प्रतिबंधित कर पार्किंग की सुविधा दी है. शहर में रूट डायवर्जन लागू है. मंदिर वाले इलाके को नो व्हीकल जोन में तब्दील किया गया है.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ पलट प्रवाह का असर; काशी पहुंचे 10 लाख श्रद्धालु, ड्रोन से रखी जा रही नजर

वाराणसी : महाकुंभ की भीड़ का असर बनारस में भी नजर आने लगा है. पिछले 9 दिनों में 50 लाख लोग बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंचे. 8 फरवरी को वीकेंड पर सबसे ज्यादा भीड़ रही. पर्यटकों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर वाराणसी की सीमा पर ही बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. शहर में रूट डायवर्जन भी किया गया है. इसके बावजूद रोजाना 8 से 10 लाख लोग वाराणसी पहुंच रहे हैं. बाबा के दर्शन के लिए भक्तों को 4 किमी लंबी लाइन में लगना पड़ रहा है.

वाराणसी में बढ़ी भीड़. (Video Credit; ETV Bharat)

9 दिन में भीड़ के आंकड़ों पर एक नजर : मंदिर प्रशासन की ओर से 1 फरवरी से लेकर 9 फरवरी की शाम 7 बजे तक के आंकड़े जारी किए गए हैं. इसके अनुसार 1 फरवरी को 5,69,360, दो फरवरी को 4,61,759, तीन फरवरी को बाबा के दरबार में 5,84,224, चार फरवरी को 5,09,133, पांच फरवरी को 4,89,223, 6 फरवरी को 4,56,586, सात फरवरी को 4,94,854,आठ फरवरी को 6,21,307 जबकि 9 फरवरी की शाम 7 बजे तक 4,39,690 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. 8 फरवरी को भक्तों की संख्या सबसे ज्यादा रही.

कुल मिलाकर इस महीने में अब तक 50 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए. यह अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड है. सावन और शिवरात्रि पर भी इतनी भीड़ नजर नहीं आती है.

दर्शन के लिए कई किमी तक कतार.
दर्शन के लिए कई किमी तक कतार. (Photo Credit; ETV Bharat)
रोजाना काशी पहुंच रहे लाखों लोग.
रोजाना काशी पहुंच रहे लाखों लोग. (Photo Credit; ETV Bharat)

दर्शनार्थियों के लिए मंदिर में विशेष इंतजाम : मंदिर के पीआरओ गजेंद्र ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में महाकुंभ के पलट प्रवाह के कारण दर्शनार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है. दर्शनार्थियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में विशेष व्यवस्था की है. मंदिर परिसर में अतिरिक्त कार्मिकों की तैनाती, स्वास्थ्य सुविधाएं और स्वच्छता व्यवस्था के लिए अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं. दर्शनार्थियों की सुगमता के लिए विशेष लाइन की व्यवस्था भी की गई है.

तड़के से ही लग रही भीड़.
तड़के से ही लग रही भीड़. (Photo Credit; ETV Bharat)
भीड़ के कारण बनारस में लग रहा जाम.
भीड़ के कारण बनारस में लग रहा जाम. (Photo Credit; ETV Bharat)

रोजाना पहुंच रही लाखों की भीड़ : 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत के बाद 14 जनवरी से बनारस में भी भीड़ बढ़ गई. हर दिन 8 से 10 लाख लोग बनारस में बाबा के दर्शन करने और गंगा में स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसके अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या भी जा रहे हैं. पर्यटकों के आने के कारण रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ नजर आ रही है. बस स्टेशन पर भी भीड़ है. शहर की सीमाओं पर भी वाहनों की कतारें लगी रहती हैं. पर्यटकों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की ओर से सीमा पर बाहरी वाहनों को प्रतिबंधित कर पार्किंग की सुविधा दी है. शहर में रूट डायवर्जन लागू है. मंदिर वाले इलाके को नो व्हीकल जोन में तब्दील किया गया है.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ पलट प्रवाह का असर; काशी पहुंचे 10 लाख श्रद्धालु, ड्रोन से रखी जा रही नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.