ETV Bharat / state

नशे का ले जा रहे थे सामान, पुलिस ने पांच गांजा तस्करों को दबोचा

फिरोजाबाद में गांजे की तस्करी करने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने पांच तस्करों को दबोच लिया है.

पुलिस ने पांच गांजा तस्करों को दबोचा
पुलिस ने पांच गांजा तस्करों को दबोचा
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 9:30 PM IST

फिरोजाबादः पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस के हत्थे पांच तस्कर चढ़े हैं. वे उड़ीसा से गांजे की खेप लेकर आते थे. जिसकी सप्लाई वो फिरोजाबाद के आसपास के जिलों में किया करते थे. इनके पास से चार क्विंटल गांजा बरामद हुई है. जिसकी बाजार में कीमत करोड़ रुपए बताई जा रही है. पकड़े गए गांजे को प्याज की बोरियों में छिपाकर लाया जा रहा था.

एसएसपी अशोक कुमार ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद के आसपास के जिलों में गांजे की तस्करी की जाती थी. इस काम में थाना पचोखरा पुलिस और सर्विलांस टीम को लगाया गया था. इसी दौरान पचोखरा थाना पुलिस को जानकारी लगी कि एक ट्रक के जरिए गांजा आगरा के एत्मादपुर इलाके में ले जाया जा रहा है. जिसमें से कुछ माल निहाल सिंह की पुलिया के पास उतारा जाएगा. इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने जब ट्रक को चेक किया तो उसमें प्याज की बोरियों के बीच में 12 बोरियों में गांजा लदा था. ट्रक से करीब 4 क्विंटल गांजा बरामद किया गया. जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- गोमांस तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, मुठभेड़ के बाद 4 को दबोचा

इसके साथ ही एसएसपी अशोक कुमार ने ये भी बताया कि ट्रक के आगे एक कार भी चलती थी, जो जानकारी देती थी कि आगे कहीं पुलिस की चेकिंग तो नहीं चल रही है. उस कार को कब्जे में ले लिया गया है. जिसमें चार गांजा तस्कर सवार थे. पकड़े गए आरोपी में विनय प्रताप सिंह बेटे प्रेमवीर निवासी गढ़ी छत्ती थाना एत्मादपुर जिला आगरा, नीरज चौधरी पुत्र नारायण सिह निवासी गांव मान थना इगलास जिला अलीगढ़, चंद्रमोहन पुत्र लाल सिंह निवासी गढ़ी नंदराम हाथरस, देवेंद्र यादव पुत्र शत्रुघ्न सिंह निवासी नगला धौकल थाना बरहन जिला आगरा, गौरव चौधरी पुत्र ओमबीर सिंह निवासी मुरारी नगर थाना खुर्जा जिला बुलंदशहर शामिल हैं. एसएसपी ने बताया कि ये पता लगाया जा रहा है कि ये लोग उड़ीसा में कहां से इसे खरीदते थे, और कहां इसे सप्लाई किया जाता था.

फिरोजाबादः पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस के हत्थे पांच तस्कर चढ़े हैं. वे उड़ीसा से गांजे की खेप लेकर आते थे. जिसकी सप्लाई वो फिरोजाबाद के आसपास के जिलों में किया करते थे. इनके पास से चार क्विंटल गांजा बरामद हुई है. जिसकी बाजार में कीमत करोड़ रुपए बताई जा रही है. पकड़े गए गांजे को प्याज की बोरियों में छिपाकर लाया जा रहा था.

एसएसपी अशोक कुमार ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद के आसपास के जिलों में गांजे की तस्करी की जाती थी. इस काम में थाना पचोखरा पुलिस और सर्विलांस टीम को लगाया गया था. इसी दौरान पचोखरा थाना पुलिस को जानकारी लगी कि एक ट्रक के जरिए गांजा आगरा के एत्मादपुर इलाके में ले जाया जा रहा है. जिसमें से कुछ माल निहाल सिंह की पुलिया के पास उतारा जाएगा. इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने जब ट्रक को चेक किया तो उसमें प्याज की बोरियों के बीच में 12 बोरियों में गांजा लदा था. ट्रक से करीब 4 क्विंटल गांजा बरामद किया गया. जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- गोमांस तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, मुठभेड़ के बाद 4 को दबोचा

इसके साथ ही एसएसपी अशोक कुमार ने ये भी बताया कि ट्रक के आगे एक कार भी चलती थी, जो जानकारी देती थी कि आगे कहीं पुलिस की चेकिंग तो नहीं चल रही है. उस कार को कब्जे में ले लिया गया है. जिसमें चार गांजा तस्कर सवार थे. पकड़े गए आरोपी में विनय प्रताप सिंह बेटे प्रेमवीर निवासी गढ़ी छत्ती थाना एत्मादपुर जिला आगरा, नीरज चौधरी पुत्र नारायण सिह निवासी गांव मान थना इगलास जिला अलीगढ़, चंद्रमोहन पुत्र लाल सिंह निवासी गढ़ी नंदराम हाथरस, देवेंद्र यादव पुत्र शत्रुघ्न सिंह निवासी नगला धौकल थाना बरहन जिला आगरा, गौरव चौधरी पुत्र ओमबीर सिंह निवासी मुरारी नगर थाना खुर्जा जिला बुलंदशहर शामिल हैं. एसएसपी ने बताया कि ये पता लगाया जा रहा है कि ये लोग उड़ीसा में कहां से इसे खरीदते थे, और कहां इसे सप्लाई किया जाता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.